[ad_1]
श्री कृष्ण गोशाला धाम झालावाड़ में समिति की और से दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
झालावाड़ शहर सहित जिले भर में पांच दिवसीय दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान शुभ मुहर्त में घरों में लोगों ने माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की। दिनभर से लोग पूजा की तैयारियों में लगे रहे। ऐसे में दिनभर खरीदारी को लेकर बाजार में
.
मुख्य बाजार में पूजा सामग्री और मिठाई पटाखे समेत वाहनों की बिक्री की दुकानों पर भीड़ लगी रही। जैसे ही पूजा का समय होने लगा बाजार में भी भीड़ कम होती रही और शाम को निर्धारित समय मे पूजा अर्चना हुई। इसके बाद जमकर आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ, जो देर रात तक चलेगा। ऐसे में पटाखों की रोशनी से आसमान भी जगमग हो गया।
श्री कृष्ण गोशाला में की गौ माताओं की पूजा श्री कृष्ण गोशाला धाम झालावाड़ में समिति की और से दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान गौ माताओं की विधि विधान से पूजा अर्चना की। गोशाला समिति सचिव प्रेम दाधीच ने बताया कि सर्वप्रथम गोशाला में समिति के सदस्यों ने गौ माताओं का मेहंदी लगाकर, छड़ियां बांधकर सजाया। सभी गोवंश के सींग गोल्डन रंग से कलर किए गए। सुबह गौ माताओं को साबुन से नहलाया। इस दौरान पूरे गोशाला परिसर को लिपाई पुताई कर पुराने समय मे बनाए जाने वाले मांडने बनाए गए व गोशाला परिसर को रोशनी से सजाया गया।
गोशाला में भक्तों ने गौ माता का विधि विधान से पूजा की और मीठी पूड़ी खुलाई गई। इस अवसर पर समिति ने सभी गौसेवकों को नए कपड़े मिठाई व भेंट दी गई। सभी गौसेवकों के वेतन में भी पांच सौ रुपए प्रतिमाह की बढ़ोतरी की। इस अवसर पर दिलीप मित्तल, शैलेंद्र यादव, रविन्द्र सक्सेना, प्रेम दाधीच, श्याम विजय, सूरज कुमार, कैलाश मेहरा, अशोक योगी, श्रीलाल गौतम राजू जोशी आदि उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link