[ad_1]
नई दिल्ली: भारत में दिवाली की धूम है, मगर स्पेन में हाहाकार मच गया है. स्पेन में बाढ़ ने ऐसी तबाही मचाई कि देखते ही देखते चारों ओर लाशें बिछ गईं. स्पेन में अचानक आई बाढ़ से कम से कम 95 लोगों की मौत हो गई है. राहतकर्मी लापता लोगों को खोजने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
सीएनएन के मुताबिक, स्पेन के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि देश के पूर्वी हिस्से में अचानक आई बाढ़ के कारण 95 लोगों की मौत हो गई. बाढ़ में कई कारें बह गईं और गांवों में पानी भर गया. बाढ़ की वजह से रेल लाइन और राजमार्ग अवरुद्ध हो गए. ट्रेन से लेकर बस परिचालन पर भी इसका बुरा असर पड़ा है.
स्पेन के क्षेत्रीय नीति और लोकतांत्रिक स्मृति मंत्री एंजेल विक्टर टॉरेस के मुताबिक, सबसे प्रभावित क्षेत्र वालेंसिया में 92 लोगों की मौत हुई है. दो अन्य की मौत कैस्टिले-ला मंचा में और एक व्यक्ति की मौत एंडालूसिया में हुई है. राज्य के मौसम विभाग AEMET के मुताबिक दक्षिणी और पूर्वी स्पेन में कई स्थानों पर मंगलवार को महज कुछ घंटों में 12 इंच तक बारिश हुई, जो 28 वर्षों में वालेंसिया में सबसे अधिक बारिश है.
स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने कहा कि कई शहर बाढ़ से प्रभावित हैं. उन्होंने टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा, ‘जो लोग अपने प्रियजनों की तलाश कर रहे हैं, पूरा स्पेन उनका दर्द महसूस कर सकता है. हमारी प्राथमिकता आपकी मदद करना है. हम सभी आवश्यक संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि हम इस त्रासदी से उबर सकें.’
पुलिस और बचाव सेवाओं ने लोगों को घरों तथा कारों से बाहर निकालने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया. बाढ़ से तबाह हुए इलाकों में स्पेन के आपात प्रतिक्रिया दलों के कर्मियों के अलावा सेना के 1,100 सैनिकों को तैनात किया गया. स्पेन की केंद्र सरकार ने बचाव प्रयासों में मदद के लिए एक संकट समिति गठित की है. स्पेन की राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार, देश में बृहस्पतिवार तक तूफान का असर बरकरार रहने का पूर्वानुमान है.
Tags: Flood alert, Flood Victims, World news
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 08:13 IST
[ad_2]
Source link