[ad_1]
करनाल के दो गांवों से दो महिलाएं संदिग्ध हालातों में लापता हो गई। घरौंडा थाना क्षेत्र के गांव से लापता हुई महिला अपने घर से 60 हजार रुपए की नकदी और लाखों रुपए के गहनों पर हाथ साफ करने जाने के आरोप लगे है।
.
वहीं नीलोखेडी के गांव से महिला दवा लेने के लिए गई थी, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटी। परिजनों ने दोनों की तलाश की। लेकिन दोनों का कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया। बाद में मामले की शिकायत पुलिस को की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
60 हजार की नकदी और सोने के जेवरात पर हाथ साफ घरौंडा थाना क्षेत्र के गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह मजदूरी के सिलसिले में बाहर गया हुआ था। इसी दौरान उसकी पत्नी ने घर से 60 हजार रुपए की नकदी, तीन तोला सोने और चांदी के जेवरात समेत जरूरी सामान गायब कर दिए।
पति ने शक जताया है कि उसकी पत्नी ने गांव के ही एक युवक के साथ मिलकर साजिश के तहत इस चोरी को अंजाम दिया और फिर दोनों फरार हो गए। हालांकि उसने अपनी पत्नी और युवक की काफी तलाश की लेकिन दोनों का कोई भी सुराग नहीं लग पाया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को की गई।
जांच अधिकारी विपिन ने बताया कि महिला के लापता होने की शिकायत मिली है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दवाई लेने गई थी महिला नहीं लौटी वापिस दूसरी घटना में, नीलोखेड़ी के गांव में एक पति ने शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उसकी पत्नी की उम्र 25 साल हैं। वह करनाल के बस अड्डे से दवा लेने गई थीं, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटीं।
पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की सभी संभावित जगहों पर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उसने अपनी पत्नी के हुलिये के बारे में बताया कि उसकी पत्नी का रंग सांवला है, कद 5 फुट है और वह तोतिया रंग का सूट पहने हुई थीं। एएसआई अमरीक ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link