[ad_1]
.
पबिया मां काली के मंदिर में मां की प्रतिमा स्थापित कर आकर्षक लाइट, पंडाल से माता का दरबार सज गया है। 31 अक्टूबर गुरुवार को देर शाम कलश यात्रा के साथ पूजा-अर्चना की जाएगी। श्री श्री सार्वजनिक श्याम पूजा समिति पबिया की ओर से पूजा को लेकर तमाम आवश्यकता तैयारियां पूरी कर ली गईं है।
बुधवार से शुरू होकर शनिवार तक चलने वाले भक्ति अनुष्ठान का चार दिवसीय कार्यक्रम को लेकर चहल-पहल है। गुरुवार रात आठ बजे कलश यात्रा एवं कलश स्थापना की जाएगी। रात में पूजा-अर्चना होगी। इस दौरान महिला व पुरुष श्रद्धालु तालाब में नहाकर दंडवत देते हुए मां के दरबार पहुंचेंगे। मन्नत पूरी होने व मनोकामना लेकर मां के दरबार में काफी संख्या में श्रद्धालु को उमड़ते हैं। वहीं एक नवंबर शुक्रवार को दिन 10 बजे पूजा- पाठ ,हवन उसके बाद प्रसाद वितरण व रात्रि को मेला का आयोजन है। दो नवंबर शनिवार दिन एक बजे से प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम निर्धारित है।
[ad_2]
Source link