[ad_1]
सरदार पटेल जयंती पर हुई मैराथन दौड़।
जींद जिले के नरवाना में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य पर आज रन फोर यूनिटी का आयोजन हुआ। मैराथन दौड़ में एसडीएम दलजीत सिंह मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने हरि झंडी दिखाकर दौड़ का रवाना किया।
.
मैराथन दौड़ स्थानीय नवदीप स्टेडियम से शुरू हुई, जो सर्विस लेन होते हुए लघुसचिवालय से वापस नया पुराना बस स्टैंड,आईटीआई से वापस नवदीप स्टेडियम में ही समापन हुआ। रन फॉर यूनिटी में विभिन्न आयु वर्गों के लगभग 200 से ज्यादा धावकों ने भाग लिया।
रन फोर यूनिटी में 200 से ज्यादा धावकों ने भाग लिया।
आपसी भाईचारा लाना है रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य
एसडीएम ने कहा कि रन फॉर यूनिटी का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता व आपसी भाईचारा लाना है। एसडीएम ने बताया कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की 565 रियासतों को मिलाकर देश में एकता का महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायक संदेश दिया। इसलिए लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को पूरा देश हर साल राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाता है। उनका मुख्य उद्देश्य ही देश का एकीकरण करना था। आज भी हम सबको उन्हीं के दिखाए हुए रास्ते पर चलकर समाज में एकता व आपसी भाईचारा को बढ़ावा देना है।
एसडीएम दलजीत सिंह के द्वारा मैराथन दौड़ के सफल आयोजन करवाने पर नवदीप स्टेडियम इंचार्ज व कोच संदीप सिंह, हेंडवाल कोच रितु कुमारी, एथलेटिक्स कोच बीरबल सिंह व वेद प्रकाश को सम्मानित भी किया गया।
[ad_2]
Source link