[ad_1]
भिवानी जिले के बवानी खेड़ा के पुर गांव में रास्ता रोककर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पांच आरोपियों पर मामला दर्ज जांच शुरू कर
.
पुलिस को दी शिकायत में पुर निवासी पुरूषोतम ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। मंगलवार को वह लगभग साढ़े बारह बजे अपने खेत में था। उसका भाई छतर सिंह वहां जेसीबी लेकर आया और साझे खेत की मिटटी उठाने लगा। उसे माना किया तो वह अपने घर चला गया।
पुरूषोतम ने कहा कि मैं भी मोटरसाइकिल पर बैठकर वापस अपने घर की तरफ जाने लगा। इसी दौरान छतर सिंह व उसका बेटा राजेन्द्र अपने हाथ में लाठी डंडे लेकर आए और उन्होंने मेरा रास्ता रोककर हमला कर दिया।
शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे पड़ोसी
पुरूषोतम ने बताया कि उसकी भाभी सुशीला व उसकी दोनों लड़कियां आई। उन्होंने वहां मौजूद ईंट उठाकर उस पर हमला कर दिया। पुरूषोतम के शोर मचाने पर पड़ोसी मौके पर आए और उन्होंने हमलावरों से छुडवाया। हमलावर जाते समय जान से मारने की धमकी दे गए। चोटें अधिक आने के कारण उसे नागरिक अस्पताल बवानी खेड़ा लाया गया। हालत खराब होने के कारण उसे भिवानी के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link