[ad_1]
बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके महाबार गांव में 48 साल के व्यक्ति का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बॉडी के पास एक लकड़ी की सीढ़ी भी पड़ी है। सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। मौका मुआयना किया। वहीं शव को मेडिकाल कॉल
.
घटना स्थल पर बॉडी के अलावा, लकड़ी की सीढ़ी व लोहे का प्लस टूल भी मिला है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार को सुबह 10 बजे सूचना मिली कि महाबार और बाड़मेर गादान गांव की सरहद पर एक मृत हालात में पड़ा है। इस पर मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। जानकारी जुटाने पर ज्ञात हुआ कि गुमान सिंह (48) पुत्र कूंप सिंह निवासी महाबार बीते तीन-चार माह से मानसिक रूप से बीमार था। शव के पास में एक लकड़ी की सीढ़ी और एक प्लस टूल ( लोह की पकड़) पड़ी है। मौका देखने पर प्रतीत होता है कि बिजली के पोल पर चढ़ने के दौरान करंट लगने से मृत्यु हुई है। परिजनों की ओर से जो भी रिपोर्ट दी जाएगी। उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। परिजन इसका अलावा कोई अन्य बात भी बताएगी तो उस पर जांच की जाएगी।
सदर थाने के सीआई सत्यप्रकाश ने बताया- फिलहाल बॉडी को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजन और समाज के लोग इकट्ठे हुए है। यह दो भाई है घटना स्थल के पास में ही घर है। ग्रामीण व परिजन बता रहे है कि बीते कुछ माह से बीमार था। इसने पहले घर पर रखे कागजात भी जला दिए थे। शादीशुदा है और पत्नी पीहर में रहती है। परिजन के रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link