[ad_1]
अंबाला में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाते उपायुक्त
हरियाणा के अंबाला में गुरुवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किय गया। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने युवा पीढी को शपथ भी दिलाई। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों का भारत
.
इस संकल्प को पूरा करने के लिए देश की भावी पीढी को अपने जीवन में सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शो को धारण करना होगा। इन्हीं तमाम उद्देश्यों को लेकर देश के कौने-कौने में रन फॉर युनिटी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
युवाओं को दिलाई देश की अखंडता बनाए रखने की शपथ
इससे पहले उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सैकड़ों युवाओं को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्र की एकता, अखंडता, सुरक्षा को बनाए रखने, देश के बीच इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने, सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं उनके सपनों का भारत बनाने तथा देश की आन्तरिक सुरक्षा सुरक्षित करने के लिए योगदान देने की शपथ दिलाई। इस दौड़ में सैकड़ों खिलाड़ियों और युवाओं ने भाग लिया। रन फॉर यूनिटी हीरोज स्टेडियम अंबाला छावनी के मुख्य द्वार से होते हुए विजय रत्न चौक, फारूखा खालसा स्कूल से अग्रसेन द्वार से होते हुए वापस स्टेडियम में पहुंचकर संपन्न हुई।
कार्यक्रम के मंच का संचालन खेल विभाग से वरिष्ठ प्रशिक्षक डॉ. प्रवीण रंगा ने किया। इस मौके पर एसडीएम सतिंद्र सिवाच, डीएसपी रजत गुलिया, डीएसओ राजबीर सिंह रंगा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, सचिव आरटीए सुशील कुमार, जीएम रोडवेज अश्विनी डोगरा, डीपीओ मीक्षा रंगा, डब्ल्यूसीडीपीओ सुमन, नायब तहसीलदार अनिल कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link