[ad_1]
पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद शिनाख्त के लिए शवगृह में रखवा दिया है।
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर धारूहेड़ा फ्लाईओवर के समीप तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक शख्स की मौत हो गई। उसका शव हाइवे पर लावारिस हालत में खून से लथपथ पड़ा मिला। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव की शिनाख्त को ल
.
मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जिला भरतपुर निवासी मदनमोहन ने बताया कि वह भिवाड़ी स्थित मदर डेयरी कंपनी में बतौर चालक काम करता है। बीती रात वह अपनी गाड़ी में दूध भरकर भिवाड़ी से नारनौल के लिए चला था। अलसुबह लगभग सवा दो बजे जब वह धारूहेड़ा फ्लाईओवर पर पहुंचा तो एक युवक सड़क पर लहूलुहान हालात में पड़ा हुआ था। वह गाड़ी को साइड़ में लगाकर उसके पास पहुंचा तो वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था।
शव की शिनाख्त नहीं हो पाई
उसने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेने के बाद तलाशी लेने पर उसकी जेब से ऐसा कोई कागजात नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। अंदेशा है कि किसी वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है। पुलिस ने शव की पहचान के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link