[ad_1]
कांके विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर निर्दलीय नामांकन करने वाले कमलेश राम ने मंगलवार को नाम वापस ले लिया। पिछले दिनों असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के मनाने के बाद कमलेश बैकफुट पर आए। इससे पहले माना जा रहा था कि निर्दलीय
.
आखिरी दिन सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कुल 5 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। अब तक कुल 16 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कर दिया है। वहीं, खिजरी से 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। खिजरी से कुल 23 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है। स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद स्पष्ट होगा कि कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अगर दोनों सीट से नामांकन करने वाले सभी प्रत्याशी मैदान में रहते हैं तो दोनों विधानसभा क्षेत्र में भी हर बूथ पर दो-दो ईवीएम लगाना होगा। क्योंकि, एक ईवीएम से 15 प्रत्याशियों को ही वोट दिया जा सकता है।
[ad_2]
Source link