[ad_1]
रायसेन में दिवाली से एक दिन पहले बुधवार को बाजार में लोगों की भीड़ रही। शहरवासियों ने दिन भर पूजा-पाठ और सजावट के सामानों की खरीदारी की। वहीं, शाम होते ही शहर के चौराहे और सड़कें रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठीं।
.
इस दौरान शहर में जाम न लगे इसके लिए प्रशासन और पुलिस की ओर से कड़े इंतजाम किए थे। शहर के महामाई चौक, रामलीला बाजार समेत अन्य स्थानों पर पुलिस प्वाइंट बनाए गए हैं, वहीं यातायात पुलिसकर्मी भी व्यवस्था बनाने में जुटे हुए रहे।
बाजार में लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां खरीदते लोग।
‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा दिया जा रहा
सरकार की ओर से वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दिए जाने से फुटपाथ और रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदार काफी खुश हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी फुटपाथ दुकानदारों से मिट्टी के दीपक सहित अन्य सामग्री खरीदकर उन्हें प्रोत्साहित किया। महामाया चौक पर सड़क किनारे मिट्टी के दीपक और अन्य पूजन सामग्री बेच रहीं भगवती बाई ने बताया कि इस बार दीपावली पर सारी कमाई हमारे घर पहुंचेगी। नगर पालिका का कोई भी कर्मचारी मुझसे कर लेने नहीं आया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुझ जैसे छोटे-छोटे कारीगरों और फुटपाथ दुकानदारों के लिए कर मुक्त व्यापार करने की छूट दी है।
दिवाली को लेकर मिट्टी के दीये की काफी मांग रही।
पटाखों के कीमत में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी
शहर के दशहरा मैदान में पटाखा बाजार लगाया गया है। शहरवासी यहां पहुंचकर पटाखों की खरीदारी कर रहे हैं। हालांकि, इस साल पटाखों की कीमत में15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके बावजूद लोग जमकर पटाखे खरीद रहे हैं। बच्चों में अनार, रॉकेट, फुलझड़ी जैसे वैराइटी की मांग है।
देखिए तस्वीरें-
[ad_2]
Source link