[ad_1]
जयपुर के तूंगा थाना पुलिस ने किन्नर पर जानलेवा हमले के मामले में एक एचएस सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। हमले के लिए मुस्कान किन्नर ने मालपुरागेट थाने के एचएस को सुपारी दी थी। तूंगा थाना पुलिस ने दो आरोपियों गिरफ्तार किया। दो अन्य आरोपी की तलाश में
.
डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि तूंगा थाना इलाके में 23 तारीख को सिमरन बाई गुरु जी सपना बाई (38) पर हमले के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया हैं। किन्नर सपना पुराना पावर हाऊस के पास तूंगा उप जिला अस्पताल बस्सी में दौराने ईलाज रिपोर्ट दी थी कि उस पर 6 से 7 बजे के आस पास दो बाइकों पर आये चार बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। बदमाश लोहे की रोड व लाठीया लेकर आये थे जिन्होंने आते ही ताबडतोड हमला कर दिया, जिस से किन्नर सपना के दोनों पैर की हड्डीया टूट गई और गले से सोने की चेन तोड कर ले गये । जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
टीम ने घटना स्थल से आरोपियों के आने जाने वाले रास्ते में लगे लगभग 40 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरो में फुटेज देख कर रूट मैप तैयार किया। तकनीकि साक्ष्य जुटाये गये। फुटेज मे आये संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कराने का प्रयास किया गया। तकनीकि साक्ष्य व प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 2 आरोपियों को दस्तयाब कर पूछताछ की गई जिस के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। जिस में सत्तार उर्फ समीर पुत्र जमील खांन निवासी मकान नम्बर 11 बजरंग कालोनी सांगानेर पुलिस थाना मालपुरा गेट जिला जयपुर और मोहम्मद कैफ उर्फ हनी उर्फ रेहान पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी 68 हुसैन कालोनी कोहिनूर सिनेमा के समाने रहता हैं।
घटना खुलासा- पुलिस जांच में सामने आया है कि सिमरन बाई किन्नर व मुस्कान उर्फ चिमन किन्नर के बीच बधाई को लेकर एरिया का विवाद था। दोनों के बीच माह फरवरी 2024 मे एरिया को लेकर विवाद हुआ था। मुस्कान उर्फ चिमन किन्नर ने सिमरन बाई किन्नर के हाथ पैर तोडने के लिए सुपारी दी,जिस पर 23 तारीख को साजिश रच कर पैसे देकर आदमी भेजकर सिमरन बाई किन्नर के साथ जान लेवा हमला करवाया गया।
[ad_2]
Source link