[ad_1]
Russia Fine Google: रूस और गूगल के बीच चल रही लड़ाई की चर्चा अब दुनियाभर में हो रही है. क्रेमिकल समर्थक और सरकारी मीडिया आउटलेट्स के खातों को बहाल न करने की वजह से रूस ने गूगल पर ऐसा एक्शन लिया, जो चर्चा का विषय बन गया है. मामले में रूस की अदालत ने गूगल पर इतना जुर्माना ठोक दिया कि इतना तो इस धरती पर पैसा ही नहीं है. इसकी पूर्ति करने के लिए दूसरे ब्रह्मांड से रकम मंगानी पड़ेगी.
दरअसल, गूगल पर 2 अनडेसिलियन रूबल या यूं कह लीजिए 2.5 डेसिलियन अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. ये कितनी कितनी है इसका अंदाजा कुछ इस तरह से लगाया जा सकता है कि एक डेसिलियन एक ऐसी इकाई है, जो कार्डिनल संख्या है. अमेरिका में इसे 1 के बाद 33 जीरो से दर्शाया जाता है, जबकि ग्रेट ब्रिटेन में इसे 1 के बाद 60 शून्यों से दर्शाया जाता है. वर्ल्ड बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया की कुल जीडीपी 100 ट्रिलियन डॉलर की है. ऐसे में ये रकम चुकाना गूगल के बस की बात तो नहीं है.
अगस्त में रूसी मीडिया आउडलेट्स पर दायर किए गए थे मुकदमे
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल पर लगाया गया जुर्माना अगस्त में रूसी मीडिया आउटलेट्स के खिलाफ तीन जवाबी मुकदमे दायर करने के बाद आया है. तीनों मुकदमों में रूसी अदालत के उस फैसले को “अनुचित” बताया गया है, जिसमें गूगल और उसके सहयोगियों को गैर-अनुपालन के लिए आर्थिक रूप से दंडित करने की बात कही गई है.
गूगल ने हजारों यूट्यूब चैनलों को किया ब्लॉक
उल्लेखनीय है कि फरवरी 2020 में रूस की ओर से यूक्रेन पर आक्रमण करने के तुरंत बाद गूगल ने घोषणा की कि वह रूसी राज्य-वित्तपोषित मीडिया के लिए अपने मुद्रीकरण कार्यक्रम को रोक रहा है, जिसने रूस-यूक्रेन युद्ध में मास्को की भूमिका का शोषण किया और उसे खारिज कर दिया.
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि युद्ध के संबंध में अपनी सामग्री नीतियों के अनुपालन में Google ने 1,000 से अधिक YouTube चैनलों को ब्लॉक कर दिया है. इसके बाद गूगल ने रोजाना जुर्माना लगाना भी शुरू कर दिया. मामला मॉस्को कोर्ट पहुंचा तो अदालत ने चैनल्स पर बैन हटाने के लिए कहा और कोर्ट ने गूगल पर भी जुर्माना लगाना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: किसे फूटी आंख नहीं सुहा रहे ‘तानाशाह’ किम जोंग उन? हत्या के प्रयास की आशंका के बीच हुआ बड़ा फैसला!
[ad_2]
Source link