[ad_1]
पीपलू थाना क्षेत्र में बोरखंडीकला से झिराना रोड पर बुधवार शाम को एक बाइक सवार को राजस्थान रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक बस के आगे फंस कर करीब 15 फ़ीट तक घसीटती हुई चली गई।
.
झिरना थाना प्रभारी हरिमन ने बताया कि बैरवा ढाणी सोंधीफल निवासी सीताराम (30) पुत्र भंवरलाल बैरवा आज शाम करीब साढ़े पांच बजे बाइक से झिराना की ओर जा रहा था। इसी दौरान मालपुरा से टोंक की ओर आ रही रोडवेज बस ने उसके टक्कर मार दी।
सडक हादसे के बाद रोड़ के नीचे चकनाचूर होकर पड़ी बाइक।
वहीं बस बाइक से टकराने के बाद असंतुलित होकर रोड से नीचे उतर गई। बस में चीख-पुकार मच गई। हालांकि बस को चालक ने कंट्रोल कर लिया और वह पलटी नहीं। बस पलट जाती तो बड़ा हादसा हो जाता। करीब पांच मिनट बाद बस रुकने पर डरी सहमी सवारियां नीचे उतरकर सुरक्षित अन्य वाहनों में सवार होकर गंतव्य स्थान पर चली गई। किसी भी सवारी को चोट नहीं आई है।
उधर, इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार को पीपलू अस्पताल लेकर आई। जहां उसे डॉक्टर ने औपचरिक रूप से मृत घोषित कर दिया। शव पीपलू अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
सड़क हादसे के बाद मौके पर खड़ी भीड़।
मृतक इकलौता पुत्र था
मृतक युवक सीताराम अपने पिता भंवरलाल बैरवा का इकलौता पुत्र था। युवक मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। परिवार में माता-पिता, पत्नी सहित एक करीब डेढ़ वर्षीय पुत्र है।
इनपुट: रामकल्याण सैनी, पीपलू
[ad_2]
Source link