[ad_1]
<p style="text-align: justify;">ऋषि सुनक ने बुधवार (30 अक्टूबर 2024) को ब्रिटेन की संसद में विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है. इस मौके पर उन्होंने दिवाली के पर्व की कुछ यादों का जिक्र करते हुए कहा कि दो साल पहले प्रकाश के त्योहार के दौरान वह भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए थे.</p>
<p style="text-align: justify;">सुनक जुलाई में आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी की हार के बाद नए नेता के निर्वाचित होने तक कंजर्वेटिव पार्टी के अंतरिम नेता के तौर पर काम कर रहे थे. सुनक ने कहा, ‘‘मैं दिवाली के दौरान पार्टी का नेता बना और इसी त्योहार के दौरान मैं पद से इस्तीफा दे रहा हूं.’’</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’मुझे पहले ब्रिटिश एशियाई प्रधानमंत्री बनने का गर्व'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऋषि सुनक ने कहा, "मुझे प्रथम ब्रिटिश एशियाई प्रधानमंत्री बनने पर गर्व है और इससे ब्रिटिश लोगों, हमारे देश और इस संसद के मूल्यों के बारे में बहुत कुछ पता चलता है." अक्टूबर, 2022 में दिवाली के दौरान सुनक पत्नी अक्षता और बेटियों कृष्णा और अनुष्का के साथ प्रधानमंत्री आवास ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ में आये थे और लगातार दो सालों तक इसकी सीढ़ियों को दीयों और रंगोली से सजाते रहे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ब्रिटेन के पीएम किएर स्टार्मर ने की तारीफ</strong></p>
<p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटिश संसद के सभी सदस्यों को इस बात पर गर्व है कि प्रधानमंत्री के रूप में सुनक ने "हमारे विविधतापूर्ण देश का प्रतिनिधित्व किया है." उन्होंने कई राजनीतिक असहमतियों के बावजूद विपक्ष के निवर्तमान नेता की ‘‘कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और शालीनता’’ की भी सराहना की. स्टार्मर ने कहा, "मैं ब्रिटेन और दुनियाभर में दिवाली मना रहे सभी लोगों को खुशहाल दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं. यह एक साथ मिलकर जश्न मनाने और उज्ज्वल भविष्य पर ध्यान केंद्रित करने का समय है."<br /><br /><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/read-inside-story-of-lawrence-bishnoi-becoming-an-international-gangster-from-student-2814044">Gangster Lawrence Bishnoi: पंजाब में फिरोजपुर का बल्लू कैसे बन गया लॉरेंस बिश्नोई, पढें- इंटरनेशनल गैंगस्टर बनने की पूरी इनसाइड स्टोरी</a><br /></strong></p>
[ad_2]
Source link