[ad_1]
कार्यक्रम में एकता शपथ दिलाते हुए डॉ सीएस राव।
मधुबन की हरियाणा पुलिस अकादमी में भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अकादमी के निदेशक डॉ. सीएस राव ने सभी को राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।
.
कार्यक्रम में पुलिस अकादमी के स्टाफ और प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए एकजुटता का संदेश दिया। कार्यक्रम में आयोजित मार्च-पास्ट के दौरान पुलिस टुकड़ी ने सलामी दी, जिसमें राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पण का संदेश दिया गया।
डॉ. राव ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल की शिक्षा हमें हमेशा राष्ट्र की अखंडता बनाए रखने और भेदभाव के बिना एकता की भावना को बढ़ावा देने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों को एकीकृत कर भारत संघ में शामिल करने का ऐतिहासिक कार्य किया था, जो आज भी सभी के लिए प्रेरणादायक है।
राष्ट्र की सुरक्षा और एकता बनाए रखने की अपील डॉ. राव ने कहा कि हमें सरदार पटेल के दिखाए मार्ग पर चलकर हर समय राष्ट्रीय सुरक्षा और एकता के लिए समर्पित रहना चाहिए। उन्होंने एकता दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम को देश की अखंडता को बनाए रखने के संकल्प को मजबूत करने वाला बताया और कहा कि भारत किसी भी ऐसी शक्ति को स्वीकार नहीं करेगा जो देश की एकता को कमजोर करने का प्रयास करे।
कार्यक्रम का समापन पुलिस अधीक्षक पुष्पा द्वारा आभार प्रकट करते हुए किया गया। इस अवसर पर अकादमी के अधिकारी, कर्मचारी, और प्रशिक्षणार्थी भी मौजूद रहे, जिन्होंने सरदार पटेल के आदर्शों को मानते हुए एकता के संदेश को और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
[ad_2]
Source link