[ad_1]
हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे में नेशनल हाईवे-44 पर एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक निजी बस में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। ड्राइवर ने बस को साइड में लगा कर यात्रियों को नीचे उतारा।
.
नीचे उतरने के बाद यात्रियों में लिए भगदड़ सा माहौल हो गया। मौके पर राहगीरों की भी भीड़ जमा हो गई। आग बढ़ती देख तुरंत कंट्रोल रूम नंबर पर कॉल कर पुलिस और दमकल को मौके पर बुलाया गया। दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
बस में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी।
बस में सवार थे 350 लोग
जानकारी के अनुसार पानीपत से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस में समालखा फ्लाई ओवर पर अचानक आग लग गई। बस में करीब 350 यात्री सवार थे। इनमें 5 यात्री झुलस गए। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आगजनी के बाद हाईवे पर भी लंबा जाम लग गया। जिसे यातायात पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सुचारु करवाया।
[ad_2]
Source link