[ad_1]
भगवान महावीर स्वामी के 2551वें निर्वाणोत्सव के अवसर पर शुक्रवार 1 नवंबर को श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में सुबह 8 बजे एवं श्री अनन्तनाथ जिनालय छावनी में 8.30 बजे विशाल लाडू अर्पित किया जाएगा।
.
ज्योतिषाचार्य एम के जैन ने बताया कि भगवान महावीर का निर्वाण कार्तिक कृष्ण अमावस को भोरबेला में हुआ था। शुक्रवार को सुबह अमावस तिथि है अतः निर्वाण लाडू भी 1 नवंबर को ही प्रातः काल शान्तिधारा ,नित्यनियम पूजन, महावीर पूजन एवं निर्वाणकाण्ड वाचन के बाद अर्पित किए जाऐंगे।
श्री नेमीनाथ नवरंग मंडल के तत्वावधान में रात 8 बजे श्री अनन्तनाथ जिनालय में भगवान महावीर की समाजजन द्वारा लाए हुए श्रृंगारित दीपकों द्वारा भव्य आरती के अलावा श्री दिगम्बर जैन बहू मंडल द्वारा संगीतमय भजन की प्रस्तुति की जाएगी। सर्वश्रेष्ठ श्रृंगारित दीपक एवं पारंम्परिक वेशभूषा को पुरस्कृत किया जाएागा।
[ad_2]
Source link