[ad_1]
पुलिस आरोपियों से माल बरामदगी का प्रयास कर रही है।
बालोतरा जिले की समदड़ी पुलिस इलेक्ट्रिक कॉपर तार चोरी खरीदने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों पेशे से कबाड़ी का व्यापार करते है। वहीं पुलिस दोनों आरोपियों से माल बरामदमी का प्रयास कर रही है। वहीं पुलिस एक चोर को पहले गिरफ्तार कर चुकी है।
.
पुलिस के अनुसार समदड़ी बामसीन गांव निवासी उम्मेदाराम पुत्र भोमाराम ने समदड़ी थाने में 28 सितंबर को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया- बामसीन में सिचाई के लिए लूणी नदी में कुए खुदे हुए है। कुओं से ट्रांसफॉर्मर के बीच लगी कॉपर की इलेक्ट्रिक केबल रात के समय में चोरी हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।
समदड़ी थाने के हेड कांस्टेबल परशुराम ने बताया- थाना स्तर पर पुलिस टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी व सूचना के आधार पर आरोपियों के संभावितों ठिकानों पर तलाश की गई। इस दौरान आरोपी नेमाराम पुत्र लक्ष्मणराम निवासी गुंगरुट पुलिस थाना सिवाना को गिरफ्तार किया। रिमांड लेकर उससे पूछताछ की गई। जिसमें आरोपियों ने अपने साथियों के नामों का खुलासा किया।
इन आरोपियों की तलाश के दौरान तकनीकी और सूचना मिलने पर आरोपी संदीप कुमार पुत्र रतनलाल निवासी सिनेमा हॉल के पास बालोतरा और नेमीचंद पुत्र बाबुलाल निवासी गुप्ता ट्रांसपोर्ट के पास बालोतरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी दोनो कबाड़ी का काम करते है। पूछताछ में इलेक्ट्रिक कॉपर खरीदना बताया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से चुराए माल बरामदगी का प्रयस करने के साथ अन्य शामिल आरोपियों को लेकर भी पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में कांस्टेबल रेवंत सिंह, राकेश कुमार शामिल रहे।
[ad_2]
Source link