[ad_1]
बाजार में खरीदारी करते लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी लखनऊ में धनतेरस पर लखनवियों ने जमकर खरीदारी की। चाहे पुराने शहर के बाजार हों या फिर नए शहर के, सब देर रात तक गुलजार रहे। हजरतगंज, अमीनाबाद, चौक, आलमबाग, गोमतीनगर, महानगर, यहियागंज समेत सभी बाजारों में भीड़ नजर आई। कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक इस बार धनतेरस पर करीब 5000 करोड़ रुपये बाजार में आए।
हर धनतेरस की तरह सोने-चांदी के प्रति दीवानगी इस बार भी नजर आई। लखनवियों ने 40 फीसदी तक ज्यादा खर्च किए। इतनी उछाल के पीछे इन धातुओं की बढ़ी कीमतें भी रहीं। लखनऊ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष व यूपी सराफा एसोसिएशन के महामंत्री रविंद्रनाथ रस्तोगी का अनुमान है कि इस बार जिले भर में करीब 2000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। पिछले साल धनतेरस पर करीब 1200 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। हालांकि वह यह भी बताते हैं कि आभूषणों के बजाय इस बार बुलियन गोल्ड व सिल्वर (सिक्के, बिस्किट आदि) की खरीदारी ज्यादा रही।
यह भी पढ़ेंः- अयोध्या: 496 साल बाद भव्य दिवाली मनाएंगे रामलला, कल दीपोत्सव में बनेगा रिकॉर्ड, फूलों से सजेगा राम मंदिर
[ad_2]
Source link