[ad_1]
नई दिल्ली: इजरायल का लेबनान में हिजबुल्लाह और फिलिस्तीन में हमास के खिलाफ जंग जारी है. इजरायल ने हमास और हिजबुल्लाह को खत्म करने की कसम खाई है. इसके लिए इजरायल दोनों जगह लगातार बमबारी कर रहा है. इजरायल के हमले में हिजबुल्लाह और हमास के लड़ाके मारे जा रहे हैं. मगर इन हमलों में आम नागरिक भी जान गंवा रहे हैं. इसे लेकर इजरायल की अब खूब आलोचना हो रही है. इजरायल ने मंगलवार को लेबनान और गाजा में बमबारी कर कत्लेआम मचा दिया. लेबनान में जहां 77 तो गाजा में 143 लोगों की मौत हो गई. इनमें कुछ बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. इस हमले को लेकर अब अमेरिका ने भी इजरायल की आलोचना की है. वहीं, दूसरी ओर इजरायल और ईरान के बीच भी टेंशन बरकरार है. माना जा रहा है कि ईरान फिर से इजरायल पर पलटवार कर सकता है. इस तरह मिडिल ईस्ट पूरी तरह युद्ध की आग में जल रहा है. तो चलिए जानते हैं ईरान, लेबनान से लेकर फिलिस्तीन में क्या-क्या हो रहा है.
[ad_2]
Source link