[ad_1]
सवाई माधोपुर में सजी पटाखों की दुकान।
दीपावली की बाजारों में रौनक छाने लगी है।दीपावली हो और पटाखों की बात ना हो तो दीपावली फीकी नजर आती है। इस बार सवाई माधोपुर में पटाखों का बाजार सज चुका है।सवाई माधोपुर की बजरिया स्थित इंदिरा मैदान और पुराने शहर की लुटिया नाले में पटाखे की दुकानें सजाई
.
पुराने शहर के लटिया नाले लगी पटाखों की दुकान।
बाजारों में हैलीकॉप्टर, ड्रोन और बटरफ्लाई बम आकर्षण का केंद्र
पटाखा व्यवसायी दीपेश कुमार ने बताया कि इस बार दीपावली पर ड्रोन बम, हेलीकॉप्टर बम सांप बम जैसे कई अलग तरीके पटाखे आए हैं। मोर की तरह नाचने वाला बटरफ्लाई बम भी इस बार बच्चों के बीच आकर्षण का केंद्र है। यह पटाखे आसमान में जाकर ड्रोन की तरह जलते हुए रोशनी करते हैं तो हेलीकॉप्टर पटाखा हेलीकॉप्टर की तरह आसमान में उड़कर रोशनी करता है। इसी तरह सांप पटाखा सांप की तरह आसमान में चलकर रोशनी करता है। मोर बम नाचता है तो बटरफ्लाई आसमान में रौशनी करता है।
दस रुपए से लेकर 15 हजार रुपए तक के पटाखे उपलब्ध
पटाखा व्यवसायी आसिफ खान बताते हैं कि इस बार दिपावली पर दस से लेकर 15 हजार रुपए तक के अलग-अलग तरीके पटाखे आए हैं, जो कि दिपावली पर त्यौहार की रौनक को दुगना करेंगे। हालांकि सवाई माधोपुर में दुकानों पर ग्रीन पटाखे ज्यादा बेचे जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की ओर से आतिशबाजी की दुकानों के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी किया जाता है। जिसके बाद यहां पर इंदिरा मैदान और भैरों दरवाजे के पास लटिया नाले में पटाखों का बाजार लगाया जाता है। जिसमें इस बार तरह-तरह के पटाखे देखने को मिल रहे हैं। इन पटाखों से दीपावली के त्यौहार की रंगत दुगुनी होगी।
[ad_2]
Source link