[ad_1]
इटकी | मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने मंगलवार को इटकी प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से चुनाव में समर्थन की अपील की। इसी क्रम में रानीखटंगा गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव झारखंड की अस्मिता बचाने की लड
.
परंतु आदिवासियों की एकजुटता ने इनकी घृणित मनसूबे को नाकाम कर दिया। राज्य में चुनाव की घोषणा होते ही भाजपाइयों ने मतदाताओं को बरगलाने के लिए बाहरी नेताओं को मैदान में उतारा है। दिग्भ्रमित करने वाले इन घुसपैठिए नेताओं से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपने विवेक से बेहतर कार्य करने वाले जनप्रतिनिधि को मतदान करने की बातें कही। उन्होंने मांडर विधान सभा में किये गए कार्यों का उल्लेख भी किया।
जिसमें अजीम प्रेमजी मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना, इटकी में ही झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय को नामकुम से लाने बेड़ो व मांडर कॉलेज में शैक्षणिक भवन व स्टूडेंट रिसोर्स सेन्टर का निर्माण,मांडर के रेफरल अस्पताल को उत्तम श्रेणी का अस्पताल बनाने सहित कई सड़क योजनाओं को धरातल में उतारे जाने की बात कही। मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रमेश महली, रितेश कुमार सिंह, अबुमाज, सुनील उरांव, भांगा उरांव, विष्णु महली सहित ग्रामीण मौजूद थे।
[ad_2]
Source link