[ad_1]
नई दिल्ली: कनाडा ने भारत संग अपने रिश्तों का कबाड़ा कर दिया है. जस्टिन ट्रूडो की सरकार खालिस्तान प्रेम में इस कदर पागल हो गई है कि उसे डिप्लोमेटिक रिश्तों का जरा भी लिहाज नहीं. यही वजह है कि जस्टिन ट्रूडो और उनकी सरकार भारत पर बेतुके आरोप लगा रही है. कनाडा ने भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और अन्य भारतीय राजनयिकों पर 2023 में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में जुडे़ होने का आरोप लगाया. इस पर भारत ने ऐतराज जताया और इसे बेतुका बताया. जब भारत ने कनाडा के झूठ को बेनकाब किया तो उसने लॉरेंस गैंग का सहारा ले लिया.
दरअसल, कनाडा के आरोप के बाद भारत ने अपने राजनयिकों को वापस बुलाया और कनाडा के डिप्लोमेट्स को निकाल दिया. भारत बार-बार निज्जर हत्याकांड में उसके आरोपों पर कनाडा से सबूत मांगता रहा है. मगर कनाडा ने अब तक सूबत नहीं दिया है. केवल चुनावी फायदे के लिए जस्टिन ट्रूडो गाल ही बजाते रहे हैं. अब जब उनकी दाल नहीं गली तो कनाडा सरकार ने भारत-कनाडा विवाद में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एंट्री करवा दी. जी हां, दुनिया का इतना बड़ा और ताकतवर देश भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से खौफजता हो गया है. कनाडा सरकार का शर्मनाक कबूलनामा सामने आया है. उसका कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उसकी नाक में दम कर दिया है.
कनाडा ने अब बिश्नोई गैंग का लिया नाम
भारत के कनाडा से अपने राजनयिकों को वापस बुलाने के कुछ ही देर बाद रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने नई दिल्ली पर उसकी धरती पर ‘गंभीर आपराधिक गतिविधि’ में सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप लगाया. यह भी कहा कि ओटावा में भारत सरकार के ‘एजेंट’ कथित तौर पर खालिस्तानी तत्वों को निशाना बनाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ काम कर रहे हैं. ये आरोप ऐसे समय में सामने आए हैं, जब लॉरेंस बिश्नोई गिरोह महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए भारत में पुलिस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की जांच के घेरे में है.
पुराने आरोप के लिए कनाडा का ‘बिश्नोई गैंग’ का सहारा
यह पूछे जाने पर कि क्या सिख समुदाय के सदस्यों को भारतीय एजेंटों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है? इस पर RCMP की असिस्टेंट कमिश्नर ब्रिगिट गौविन ने कहा कि भारतीय एजेंट लॉरेंस बिश्नोई गैंग संग काम करते हैं. कनाडा ने आरोपों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लिया है और कहा है कि कनाडा में मौजूद भारतीय एजेंट्स लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ मिलकर खालिस्तान समर्थकों को निशाना बना रहे हैं. मगर इसका भी कनाडा के पास कोई सबूत नहीं है.
कनाडा की पुलिस ने क्या कहा?
कनाडा की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) की असिस्टेंट कमिश्नर ब्रिगिट गॉविन ने कहा है, ‘यह (भारत) दक्षिण एशियाई समुदाय को निशाना बना रहा है, लेकिन वे विशेष रूप से कनाडा में खालिस्तान समर्थक तत्वों को निशाना बना रहे हैं…हमने RCMP के नजरिए से जो देखा है, वह है कि वे संगठित अपराध तत्वों का इस्तेमाल करते हैं. खास तौर पर एक संगठित अपराध गिरोह- बिश्नोई गैंग- ने सार्वजनिक रूप से इसकी जिम्मेदारी ली है. हमारा मानना है कि यह गैंग भारत सरकार के एजेंट से जुड़ा हुआ है.’
Tags: Canada, Canada News, India news, Justin Trudeau, World news
FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 09:45 IST
[ad_2]
Source link