[ad_1]
मात्र दो घंटे ही आतिशबाजी की छूट
.
दिवाली की रात 8 से 10 बजे तक ही आतिशबाजी की प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने छूट दी है। इसके बाद पटाखे चलानेवालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।
रांची में इस बार चार क्लस्टर में पटाखा दुकानें लगाई गई हैं। मोरहाबादी मैदान, जयपाल सिंह स्टेडियम, हरमू मैदान आैर डोरंडा स्थित सेठ सीताराम मैदान में। कुल 470 दुकानदारों को लाइसेंस मिला है। नए दुकानदारों को लाइसेंस नहीं मिला है। पटाखा की कीमत में 5 से 8% की बढ़ोतरी हुई है। जबकि अधिकतर पटाखा के पैकेट पर बहुत ज्यादा रेट प्रिंट है। ऐसे में मोल-तोल करके ही पटाखा खरीदेंं।
[ad_2]
Source link