[ad_1]
दौसा के मंडावरी गांव में रसना मीणा का स्वागत करते ग्रामीण।
दौसा जिले के लालसोट उपखंड के मंडावरी गांव की कोठीवाली ढाणी निवासी रसना मीना का राजस्थान न्यायिक सेवा में अंतिम रूप से चयन होने के बाद पहली बार गांव मंडावरी पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। परिवार, ढाणी और गांव का नाम रोशन करने के लिए ग्रामीण
.
उन्होंने दूसरी बार में ही परीक्षा को उत्तीर्ण किया। रसना ने अपने चयन का श्रेय माता पिता तथा गुरुजनों को देते हुए कहा कि वे गरीब मजलूम पीड़ित को न्याय मिले इसके लिए कम करेंगी। न्यायिक अधिकारी बनाना उनका सपना था जो पूरा हो सका है। रसना का एक भाई है जो वर्तमान में ITI कॉलेज गंगापुर सिटी में प्रिंसिपल है। इस दौरान पूर्व सरपंच चिमन लाल जांगिड़, गिरिराज भगत, सुरेश मास्टर, चंदू, सुगन लाल मीना सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
इनपुट: कमलेश आसीका, लालसोट
[ad_2]
Source link