[ad_1]
धनतेरस 2024
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
धनतेरस पर बाजारों में माता लक्ष्मी की कृपा रही। करीब 1700 करोड़ के कारोबार का अनुमान है। टॉप गियर पर दौड़े वाहन बाजार में 15 से ज्यादा बीएमडब्ल्यू समेत 16 हजार से ज्यादा चार और दो पहिया वाहन बिक गए। इसमें पांच हजार कार व 11 हजार दो पहिया वाहन रहे। इस बार लोगों ने बाइकें खूब पसंद कीं, इससे इनकी बिक्री स्कूटी के बराबर रही। वहीं, ज्वैलरी शोरूम सुबह से देर रात तक गुलजार रहे। मिठाई और गिफ्ट आइटमों की दुकानों पर भीड़ रही।
बाजारों में मंगलवार को ग्राहक ही ग्राहक दिखाई दे रहे थे। लोगों ने सोना-चांदी, ज्वैलरी, कार, बाइक, स्कूटी, स्मार्ट टीवी-वाशिंग मशीन, बर्तन, फर्नीचर की जमकर खरीदारी की। सबसे ज्यादा एसयूवी बुक कराई गई थी, इसमें 25 लाख तक वाली कारें शामिल थीं। बीएमडब्ल्यू की 70-80 लाख की रेंज वाली कारें भी खरीदी गई। बर्तन बाजारों में भी खासी रौनक देखने को मिली। बिरहाना रोड, नयागंज, चौक सराफा बाजारों के शोरूम और दुकानें ग्राहकों से गुलजार रहीं। सीसामऊ- पीरोड, लालबंगला, गुमटी नंबर पांच, गोविंदनगर, स्वरूपनगर, आर्यनगर, कल्याणपुर, किदवईनगर, बर्रा के अलावा सभी प्रमुख थोक और फुटकर बाजार ग्राहकों से पटे नजर आए।
आठ सौ करोड़ के वाहन बिकने का अनुमान
धनतेरस पर वाहनों की बंपर बिक्री हुई। पांच-छह सौ करोड़ का कारोबार अकेले कार सेगमेंट में मिला है। स्टाइलिश और पावर बाइकों के अलावा 100- 125 सीसी सेगमेंट की बाइकें ज्यादा बिकीं। देररात तक लोग शोरूमों में मौजूद रहे। कुल आठ सौ करोड़ के कारोबार का अनुमान रहा।
[ad_2]
Source link