[ad_1]
धनतेरस पर मंगलवार को राजस्थान के बाजारों में अरबों की खरीदारी हुई। धनतेरस पर सुबह से बाजारों में भीड़ रही। जयपुर समेत पूरे राजस्थान के बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं थी। सोने, चांदी, बर्तन, गाड़ी और कपड़ों की जमकर खरीदारी की गई।
.
जयपुर के बड़ी चौपड़ खंदा स्थित बर्तन बाजार में सुबह से ही भीड़ है। मंगल सुबह 7 बजे से ही दुकानें खुल गई थीं। धनतेरस पर बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही खरीददारी करने बाजार पहुंच गए थे। बर्तन व्यापारी नवनीत मित्तल ने बताया कि पूरे साल बर्तन व्यापार अच्छा चले या ना चले लेकिन धनतेरस पर उनके लिए बड़ा दिन होता है। महिला ग्राहक शुभि सेठ ने बताया कि इस दिन बर्तन खरीदना शुभ होता है।।
तांबे व नॉन स्टिक फैंसी बर्तनों की मांग
कारोबारियों का कहना है कि बर्तनों की जगह तांबे व नॉन स्टिक फैंसी बर्तनों की मांग अधिक है। पीतल का कुकर, मिक्सर, नॉन स्टिक वैराइटी के साथ शगुन के तौर पर पूजा की थाली व दीपक सहित अन्य आइटम की डिमांड काफी ज्यादा है। दो साल से तांबे और पीतल का क्रेज बढ़ा है। इसके अलावा सबसे बड़ी बात यह है कि कूकर की डिमांड काफी ज्यादा है। कस्टमर के लिए बाजारों में करीब 10 से 15 फीसदी तक डिस्काउंट मिल रहा है।
डिनर सेट डिमांड में
बाजार में बोन चाइना की जगह पोर्सलीन डिनर व कप की बिक्री बढ़ गई है। बाजार में तांबे की बनी पानी की बोतल, थाली सेट (जिसमें एक थाली, तीन कटोरी, एक सब्जी प्लेट, एक चम्मच और एक गिलास) और 6 लोगों के खाने का डिनर सेट डिमांड में है।
जयपुर में 15 से 20 करोड़ का होगा बर्तन कारोबार
जयपुर स्थित बड़ी चौपड़ के बर्तन व्यवसायी नवनीत मित्तल ने कहा- धनतेरस के मौके पर बहुत ही अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है। मार्केट में बर्तनों के अलावा पूजन से जुड़े बर्तन, फ्लॉवर पॉट, शामिल हैं। इस बार धनतेरस पर जयपुर में 15 से 20 करोड़ का व्यापार बर्तन उद्योग से होने की उम्मीद है।
[ad_2]
Source link