[ad_1]
विदिशा में मंगलवार को धनवंतरी जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्टेशन स्थित श्री शांतिनाथ जिनालय जैन मंदिर में सर्वजन औषधालय का पुनः शुभारंभ किया गया। इस औषधालय का संचालन श्रीमंत सेठ शितावराय लक्ष्मीचंद्र
.
बता दें कि औषधालय में भोपाल से विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम नियमित रूप से अपनी सेवाएं देगी। इनमें डा.प्रीती चौपड़ा (स्त्री रोग एवं पंचकर्म विशेषज्ञ) और डा.जितेंद्र शर्मा (पाचनतंत्र एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ) साप्ताहिक रूप से आएंगे, जबकि डा.सत्यनारायण त्रिवेदी प्रतिदिन अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
पूर्व वित्त मंत्री ने किया औषधालय का शुभारंभ न्यास के अध्यक्ष संजय सेठ ने बताया कि 91 साल पहले सेठ शितावराय लक्ष्मी चंद्र जैन ने परमार्थिक न्यास की स्थापना की थी। सन् 1965 में सेठ राजेन्द्र कुमार जी ने जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिए इस औषधालय की स्थापना की थी। औषधालय का शुभारंभ पूर्व वित्त मंत्री राघव भाई और समाजसेवी एडवोकेट सुरेश चंद जी जैन ने किया। इस अवसर पर अशोक नेमीचंद जैन को औषधि कलश के रूप में 1 लाख 11 हजार रुपए दान किया। उन्हें शाल और श्रीफल से सम्मानित किया गया।
पूर्व वित्त मंत्री राघव जी ने कहा कि सेठ लक्ष्मी चंद्र जी ने विदिशा नगर को उस समय शिक्षा की सौगात दी, जब जिले में कोई हायर सेकेंडरी स्कूल नहीं था। इस अवसर पर जिला जैन समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा.शांतिलाल पीतलिया, समाजसेवी अतुल शाह, सकल दि. जैन समाज अध्यक्ष शेलेन्द्र चौधरी सहित समाज के कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link