[ad_1]
झामुमो प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी ने किया नामांकन
गिरिडीह के धनवार विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी ने मंगलवार को खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया। इसके पहले उन्होंने रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया।
.
नामांकन के बाद हुआ जनसभा
नामांकन के बाद एक जनसभा का भी आयोजन किया गया। निजामुद्दीन के अलावा इसमें टुंडी विधायक मथुरा महतो शामिल हुए। जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक मथुरा महतो ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महिलाओं को विशेष सम्मान दिया गया है। सरकार ने बिजली बिल से लेकर कृषि ऋण तक गरीबों का माफ कर उन्हें कर्ज से मुक्त करने का काम किया है।
मेरे कार्यकाल में हुआ था सर्वागीण विकास
झामुमो प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी ने कहा कि मेरे कार्यकाल में धनवार विधानसभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हुआ था। मैंने अपने कार्यकाल में लचर बिजली व्यवस्था को देखकर कोडरमा से हटवाकर गिरिडीह से जोड़वाया था। तब जाकर यहां बिजली में सुधार हुआ था। यहां ग्रामीण इलाकों में सड़कों के साथ पुल-पुलिया का जाल बिछाया गया था। ग्रामीण इलाकों में जलमीनार आदि का भी निर्माणकर जल संकट को दूर करने का प्रयास किया गया था।
[ad_2]
Source link