[ad_1]
बोलिविया में सरकार और विपक्ष के बीच टकराव काफी बढ़ गया है. पूर्व राष्ट्रपति एवो मोरालेस ने दावा किया है कि रविवार को पुलिस ने उनकी हत्या की कोशिश की. वहीं सरकार ने उनके इस दावे का खंडन करते हुए कहा है कि मोरालेस ने खुद पर हमले की साजिश रची थी. रविवार को मोरालेस की गाड़ी पर गोलीबारी हुई थी. जब वह एक पुलिस चेकपॉइंट को पार करने की कोशिश कर रहे थे तभी ये हमला हुआ. मोरालेस का कहना है कि जब वह कोचाबंबा में एक रेडियो स्टेशन पर इंटरव्यू के लिए जा रहे थे तभी उनकी कार पर गोलियां चलाई गईं. उन्होंने कहा कि उनकी कार में 14 गोलियों के निशान हैं. यह एक योजनाबद्ध हमला था.
मोरालेस के आरोप पर सरकार के मंत्री एडुआर्डो डेल कास्टिलो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एक एंटी-ड्रग यूनिट नियमित जांच कर रही थी. तभी वहां मोरालेस की गाड़ी भागने की कोशिश कर रही थी. उसने एक पुलिस अधिकारी को कुचल दिया. उन्होंने कहा कि मोरालेस साहब, कोई भी आपकी इस बात विश्वास नहीं करेगा.
सबूत नष्ट करने के आरोप
डेल कास्टिलो ने यह भी कहा कि मोरालेस की गाड़ियों पर मादक पदार्थों की तस्करी का संदेह था. उन्होंने बताया कि मोरालेस ने अपनी गाड़ियों को जलाने का आदेश दिया, जिससे किसी भी सबूत को नष्ट किया जा सके. अगर वह वास्तव में हत्या के प्रयास का शिकार होते, तो उनके लिए यह अच्छा होता कि सबूतों को सुरक्षित रखते.
विवादित वीडियो
जिस रेडियो स्टेशन पर मोरालेस का इंटरव्यू हो रहा था, उसने एक वीडियो जारी किया जिसमें मोरालेस की गाड़ी के बुलेट-रिडन ट्रक को दिखाया गया. वीडियो में विंडशील्ड पर तीन गोलियों के छेद और ड्राइवर के सिर पर खून दिखाई दे रहा था. रविवार की घटना के बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है. मोरालेस के समर्थक मध्य बोलिविया में हाईवे ब्लॉक कर रहे हैं, जबकि सुरक्षा बल और पुलिस उन्हें हटाने की कोशिश कर रहे हैं. शनिवार को सरकार ने मोरालेस पर आरोप लगाया कि वह दो हफ्तों से चल रहे रोड ब्लॉक के माध्यम से देश को अस्थिर कर रहे हैं. इससे खाद्य और ईंधन की आपूर्ति प्रभावित हो रही है.
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 12:36 IST
[ad_2]
Source link