[ad_1]
नारनौल में आपसी कहासुनी को लेकर गोली मारकर हत्या करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना नांगल चौधरी की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रतिराम और आशीष वासी दोस्तपुर के रूप में हुई है। दोनों बाप-बेटे हैं।
.
नांगल चौधरी के गांव दोस्तपुर में आपसी कहासुनी को लेकर विवाद बढ़ने पर आरोपी ने फायरिंग कर दी थी, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में एडमिट कराया गया, जहां उपचार के दौरान पीड़ित ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया।
मकान के कंस्ट्रक्शन की वजह से हुआ था झगड़ा शिकायतकर्ता रोहित निवासी नारेडा खुर्द, नीमराणा, राजस्थान ने थाना नांगल चौधरी में शिकायत देते हुए बताया कि वह अपने मामा के गांव दोस्तपुर नांगल चौधरी में रहता है और उसका परिवार गांव दोस्तपुर में ही रहता है। 27 अक्टूबर की रात के समय करीब 8.45 बजे पर वह उसके भाई राहुल का इलाज करवाकर घर पहुंचा था, तब उसका पड़ोसी घर बाहर खड़े गाली-गलोज कर रहे थे। क्योंकि कुछ दिनों से ये उनके मकानों पर कंस्ट्रक्शन की वजह से झगड़ा कर रहे थे।
इसके बाद झगड़ा भी शुरू कर दिया और उसे व उसके भाई राहुल को पीटने लग गए। तभी अचानक आशीष घर से बंदूक ले आया और उसके भाई की तरफ गोली चलाई, जो एक गोली उसके भाई की दाईं बाजू व दूसरी गोली छाती पर लगी। आशीष ने बंदूक से उसके सिर पर चोट मारी। गोली की आवाज से पड़ोसी इकट्ठा हो गए, जिस पर आशीष बोला कि कोई बीच में आया तो उसका भी यही हाल होगा।
शिकायतकर्ता उसके भाई को इलाज के लिए सरकारी हॉस्पिटल नांगल चौधरी ले गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। फिर सरकारी हॉस्पिटल नारनौल और फिर इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक ले गया। जहां इलाज के दौरान उसके भाई राहुल की गोली लगने की वजह से मौत हो गई।
[ad_2]
Source link