[ad_1]
सेल्समैन जब सुबह ऑफिस में पहुंचा तो बाहर का शीशा टूटा हुआ था।
हरियाणा में रेवाड़ी जिले के दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित गांव आसलवास में एक पेट्रोल पंप से चोर रात के समय 3 लाख रुपए चोरी कर ले गए। चोर ऑफिस के बाहर लगे शीशों को तोड़कर अंदर घुसे। इससे पहले चोरों ने चतुराई से CCTV कैमरे पर पॉलिथीन भी लगा दी, जिससे उनके चेह
.
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के कस्बा बावल में मोहल्ला हसनपुरा निवासी विकांत राज ने बताया कि उनका गांव अलावलपुर में पेट्रोल पंप है। बीती रात वह पंप से घर आ गया था। रात 10 बजे पंप के सेल्समैन मशीनों व कार्यालय को बंद कर पास के ही कमरे में सो गया। सुबह जब वह उठा तो कार्यालय के गेट का शीशा टूटा हुआ और गल्ले में रखे 3 लाख रुपए गायब थे।
ऑफिस के अंदर सामान बिखरा मिला।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
उसने तुरंत इसकी सूचना पेट्रोल पंप मालिक विकांत राज को दी। सूचना के बाद वह खुद मौके पर पहुंचा और डॉयल-112 पर वारदात की जानकारी दी गई। पुलिस की मौजूदगी में जब पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो रात सवा एक बजे एक युवक पंप पर पहुंचा और सीसीटीवी कैमरों को पॉलिथीन से ढंक दिया। हालांकि आरोपी चोर का चेहरा कैद नहीं हो पाया। इसके बाद उसने शीशा तोड़ा और नकदी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link