[ad_1]
.
सोमवार को धालभूमगढ़ थाना के एनएच 18 पर भट्टीसाल के समीप एक बाइक अनियंत्रित हो कर सड़क पर गिर गई। जाने के कारण बाइक पर सवार एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 05 बीटी/2841 है घाटशिला से बहरागोड़ा की ओर जा रही थी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सेवा ही धर्म ग्रुप के नौशाद अहमद व गुलशन कुमार ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर अन्य लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को एक टेंपो में लाद कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धालभूमगढ़ पहुंचाय।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धालभूमगढ़ में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु घायलों को चिकित्सक ने रेफर कर दिया। बाइक सवार घायलों का पहचान चतरो गांव निवासी रीना हांसदा 27 तथा बनकाटा गांव निवासी भीमा हेम्ब्रम 33 के रूप में की गई है्र। दोनों को शरीर तथा चेहरा में कई जगह पर चोेंटे आई है। जबकि बाइक पर अन्य और एक व्यक्ति सवार थे जिसे मामूली चोंट आई है।
जानकारी हो कि एन एच18 सड़क समेत प्रखंड क्षेत्रों में कहीं पर भी दुर्घटना होने पर सूचना मिलने के साथ-ही “सेवा ही धर्म”ग्रुप के सदस्य तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने का काम करता है। क्षेत्र में इस ग्रुप का इस नेक काम को लेकर एक अलग पहचान बन चुकी है। इस ग्रुप के सदस्यों के तत्परता पर अभी तक सैकड़ों दुर्घटनाग्रस्त घायलों की जान बचाई गई है। इस ग्रुप के संचालक नौशाद अहमद ने घायल मरीजों को उचित इलाज के लिए सिर्फ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ही नहीं बल्कि एमजीएम रांची रिम्स तक ले जाने में भी सहयोग किया है। यह सराहनीय कदम है।
[ad_2]
Source link