[ad_1]
पाली में अम्बेडकर सर्किल के निकट मिट्टी के दीपक खरीदते शहरवासी।
दीपावली का त्यौहार हो और जगमग रोशनी से आशियाने न जगमगाते नजर आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। दीपावली पर दीपक जलाने का भी खास महत्व है। इसी को देखते हुए शहर का बाजार मिट्टी के दिपकों की तरह-तरह की वैरायटियों से सजा हुआ तो मकान और दुकानों को आकर्षक रोशनी
.
पाली में एक शॉप पर दीपावली पर घरों को रोशन करने के लिए आए तरह-तरह के इलेक्ट्रिक आइटम।
गुजरात से आए रंग-बिरंगे मिट्टी के दीपक शहर में कई जगह गुजरात से आए मिट्टी के आकर्षक डिजाइन के दीपकों का भी शहरवासियों के खासा क्रेज है। अपनी आकर्षक डिजाइन और रंगरोगन के कारण यह अलग ही लुक में नजर आते है। इसके साथ ही मार्केट में चीनी मिट्टी से बने दीपक भी है। विक्रेता बताते है कि इन दीपकों में सामान्य दीपकों से कम तेल खर्च होता है। इसके साथ ही रूटीन में बिकने वाले मिट्टी के दीपक भी मौजूद है।
पानी से रोशन होंगे दीपक, इंडियन डायमंड ब्लग की रोशनी नहीं चुभेगी आंखों को इसके साथ ही बाजार में घरों और दुकानों को रोशनी करने के लिए कई तरह के इलेक्ट्रिक आइटम भी मौजूद है। पानी से जलने वाले दीपकों का अपना अलग ही क्रेज है। विक्रेता रिषभ बंबोली बताते है कि इंडियन डायमंड ब्लब आठ एमएम भी डिमांड में है। इनकी रोशनी आंखों को नहीं चुभती। इसके साथ ही 63 मोड में आने वाली पाल लाइट भी पूरे घर को रोशन करने के लिए काफी है। उसे 63 अलग-अलग तरह की डिजाइन है। लटकाने वाली रॉप लाइटें तो सदाबाहार है। फायर लाइट और पटाखे की आवाज करने वाली पटाखा लाइट भी खासी डिमांड में है। साथ ही आग की तरह जलने वाली लाइट भी खूब प्रचलन में है।
पाली में दिपावली को लेकर बिकने को आए मिट्टी के दीपक।
पाली में एक शॉप पर खरीदारी करते शहरवासी।
[ad_2]
Source link