[ad_1]
कलेक्टर अवधेश शर्मा ने दिलाई एकता और अखंडता की शपथ
राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार सुबह टीकमगढ़ में रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हर साल 31 अक्टूबर को इस आयोजन का प्रचलन है, लेकिन इस बार दिवाली पर्व के कारण कार्यक्रम दो दिन पहले आयोजित किया गया। इस अवसर पर क
.
सुबह पुलिस परेड ग्राउंड में अधिकारी, कर्मचारी और युवाओं का समूह एकत्रित हुआ। कार्यक्रम में एसपी मनोहर मंडलोई ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने देश की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए महान योगदान दिया। कलेक्टर अवधेश शर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को देशभक्ति और एकता की शपथ दिलाई।
इसके बाद हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी की शुरुआत हुई, जिसमें पुलिस ग्राउंड से निकलकर युवाओं ने शहर की सड़कों पर दौड़ लगाई और देश की एकता और अखंडता के नारे लगाए। यह दौड़ सिविल लाइन रोड, नजरबाग, गांधी चौराहा होते हुए पुलिस लाइन में समाप्त हुई। इस कार्यक्रम में कलेक्टर अवधेश शर्मा, एसपी मनोहर मंडलोई, एएसपी सीताराम, आरआई सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। इस आयोजन ने शहर में राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश फैलाया, और सरदार पटेल के प्रयासों से प्रेरणा लेते हुए युवाओं ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत
[ad_2]
Source link