[ad_1]
गोहाना में कॉलेज मोड़ के पास गुम हुआ था मोबाइल। रात को ही खाते से चार बार में रुपए निकाल लिए गए। प्रतीकात्मक फोटो।
हरियाणा के सोनीपत में एक स्टांप पेपर विक्रेता का मोबाइल फोन गुम हो गया। व्यक्ति एक सप्ताह बाद जब बैंक में गया तो पता चला कि उसके मोबाइल फोन के जरिए उसके खाते से 46 हजार 700 रुपए की निकासी की गई है। पुलिस ने शिकायत के बाद गोहाना सिटी थाना में केस दर्ज
.
गांव जागसी के रहने वाले सतबीर सिंह ने बताया कि वह महिला थाना के पास गोहाना में स्टांप पेपर विक्रेता का काम करता है। 1 अक्टूबर को उसका मोबाइल फोन कॉलेज मोड़ के पास गुम हो गया था। उसने अपने तौर पर मोबाइल फोन की काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा। उसका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक में है। खाते के साथ वही फोन नंबर अटैच है, जो कि गुम हुए मोबाइल फोन में था।
सतबीर ने बताया कि 7 अक्टूबर को वह बैंक में गया तो उसे वहां से पता चला कि उसके अकाउंट से 1 अक्टूबर की रात के समय ही 4 ट्रांजेक्शन से रुपए निकाले गए हैं। पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 1 अक्टूबर की रात को 20 हजार नक्का सिंह के नाम से, 15 हजार रुपए धनंजय यादव के नाम, 1700 रुपए धनंजय यादव और फिर 10 हजार रुपए नक्का सिंह के नाम पर ट्रांसफर किए गए हैं।
सतबीर सिंह ने इसके बाद गोहाना सिटी थाना में मामले की शिकायत दी। थाना के ASI सतीश के अनुसार पुलिस ने सतबीर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 303 318 (4) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
[ad_2]
Source link