[ad_1]
धनतेरस आज है। इसे लेकर शहर के बाजार पूरी तरह सज-धज कर तैयार हैं। शहर की प्रमुख बिल्डिंगें रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा रही हैं। हर गली-मुहल्ले में दीपोत्सव का उल्लास अभी से नजर आने लगा है। बाजारों में सुबह से देर रात तक चहल-पहल दिख रही है। अपर बाजार, म
.
सोमवार को दिन भर बाजार में खरीदारी के लिए भीड़ रही। देर रात तक खरीदारी के लिए दुकानों में लोग जमे रहे। वहीं, मूर्ति, बरतन, दीए, पटाखे, खिलौने, पूजन सामग्री की दुकानें भी चौक-चौराहों में सज चुकी हैं। राजधानी के व्यापारियों का कहना है कि धनतेरस पर मंगलवार सुबह से बाजार में भीड़ रहेगी। वाहनों के शोरूम्स में गाड़ियों की डिलीवरी लेने वालों की भी कतार लगेगी। वहीं, रांची में 5 जगहों पर जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री होती है। मंगलवार को जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए इन कार्यालयों में खरीदारों की भीड़ उमड़ेगी।
इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स की खरीदारी के लिए देर रात तक भीड़
राजधानी के सभी इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें सोमवार को देर रात तक खुली रहीं। ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, एलईडी टीवी, गीजर, वाटर हीटर, एलईडी, माइक्रोवेब ओवन, किचन कुक वेयर, मिक्सर ग्राइंडर आदि की विभिन्न रेंज बाजार में उपलब्ध है। खरीदारी पर कैश और क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर मिल रहे डिस्काउंट का लाभ भी ग्राहकों को लुभा रहा है। टीवी-फ्रीज समेत कई प्रोडक्ट पर लोगों को ईजी ईएमआई की सुविधा मिल रही है। इस कारण भी लोगों में खरीदारी का उत्साह दिख रहा है।
बाजारों में साज-सज्जा के भी खूब बिके सामान
मुख्य बाजारों में साज-सज्जा के सामान, मूर्ति और पूजन सामग्री खरीदने वालों की चहलकदमी पूरे शहर में रही। सड़क पर लगी दुकानों में लक्ष्मी-गणेश की 60 से 3000 रुपए तक की मूर्तियां खूब बिक रही हैं। तोरण 80 से 500, लटकन 130 से 500 रुपए, झूमर 90 से 350 रुपए, रंगोली पाउडर 20 से 100 रुपए किलो तक बिक रहे हैं। फूल झाड़ू 120 से 300 रुपए तक में मिल रहे हैं, नारियल झाड़ू 80 से 200 रुपए तक उपलब्ध है।
बर्तन बाजार में जमकर खरीदारी की उम्मीद
धनतेरस से एक दिन पहले यानी सोमवार को ही बर्तन बाजार में उल्लास दिखा। दुकानदारों को मंगलवार को बिक्री और बढ़ने की बात कही है। अपर बाजार के व्यापारियों ने बताया कि तांबे का बर्तन 2100 रुपए प्रति किलो, कांसा का बर्तन 1950 रुपए प्रति किलो, पीतल का बर्तन 1050 रुपए प्रति किलो, स्टील का बर्तन 450 से 550 रुपए प्रति किलो मिल रहा है।
नगद ले जाने से कतरा रहे लोग : धनतेरस पर खरीदारी में लोगों का उल्लास देखते ही बन रहा है। दूसरी ओर, विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण 50 हजार रु. से ज्यादा कैश लाने-ले जाने की मनाही है। पुलिस जगह-जगह चेकपोस्ट बना कर वाहनों की जांच कर रही है। कैश मिलने पर कागजात मांगे जा रहे हैं। इनसे बचने के लिए लोग अपने साथ ज्यादा कैश ले जाने से कतरा रहे हैं। डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर जोर दे रहे हैं।
अपर बाजार में आम दिनों में भी भीड़ होती है। लेकिन, सोमवार को खरीदारी की भीड़ इतनी कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी।
रंग-बिरंगी लड़ियां व झालरों की भी खूब बिक्री हो रही है। डेली मार्केट व अपर बाजार समेत सभी बाजारों में सोमवार देर रात लोगों ने खरीदारी की। बाजार में लड़ियां 30 से 500 रुपए प्रति मीटर तक मिल रही हैं। पानी से जलने वाला दीया 20 रुपए, मोमबत्ती 10 से 300 रुपए तक मिल रही है। विभिन्न प्रकार के झालर 70 से 100 रुपए तक बिक रहे हैं। हैंगिंग लाइट 500 से 3000 रुपए तक मिल रहे हैं।
बाजार में हर तरफ मिट्टी के बने रंग-बिरंगे दीये बिक रहे हैं। इसमें छोटे व बड़े दोनों साइज के दीये उपलब्ध हैं। इस बार बाजार में साधारण दीये 150 रुपए सैकड़ा, डिजाइनर दीये 10-150 रुपए प्रति पीस, घरौंदा 120-2000 रुपए, मिट्टी के खिलौने 10-100 रुपए तक मिल रहे हैं।
लड़ियां व झालर की भी खूब हो रही बिक्री
मिट्टी के डिजाइनर दीये बने आकर्षण का केंद्र
[ad_2]
Source link