[ad_1]
मौके पर पहुंच कर निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी
हरियाणा के घरौंडा में नेशनल हाईवे-44 पर एक ट्रैक्टर-ट्राली ने महिला को कुचल दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। महिला अपने पति के साथ मायके से घर लौट रही थी। वह अपने मायके में रविदास जी महाराज के हवन
.
घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल अवस्था में पति को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। वहीं महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल मोर्चरी हाउस में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतका पूनम, फाइल फोटो
पूजा में शामिल होने मायके गई थी महिला मृतका की पहचान करनाल के ढाकवाला गुजरान निवासी 35 वर्षीय पूनम पत्नी धर्मपाल के रूप में हुई है। पूनम सोमवार की सुबह अपने मायके में गई थी, उसका मायका पानीपत के सिवाह गढ़ी गांव में है। मृतका के भाई सुरेंद्र ने बताया कि आज घर पर रविदास जी महाराज का हवन रखा गया था। जिसमें शामिल होने के लिए मैंने अपनी बहन व जीजा को भी बुलाया था। मेरी एक ही बहन है। वह आज बहुत खुश थी और वहां से हवन के बाद प्रसाद लेकर शाम को घर लौट रही थी। हमें हादसे की जानकारी मिली तो हम मौके पर पहुंचे।
हादसे के बाद सड़क पर बनी जाम की स्थिति
धान लेकर जा रहा था ट्रैक्टर-ट्राली सुरेंद्र ने बताया कि यहां पर लोगों ने हादसा होते देखा। चश्मदीदों ने बताया कि एक ट्रैक्टर-ट्राली धान लेकर पानीपत से करनाल की तरफ जा रहा था। वह फोन पर वीडियो शूट कर रहा था या फिर रील बना रहा था। पहले उसका ट्रैक्टर हाईवे पर लेफ्ट साइड में चल रहा था और बाइक चालक धर्मपाल व पूनम राइट साइड में चल रहे थे। अचानक ट्रैक्टर भी राइट साइड में आ गया और बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे दोनों गिर गए। पूनम ट्राली के पिछले टायर के नीचे आ गई, जबकि धर्मपाल ट्रैक्टर से आग जाकर गिरा और घायल हो गया। पूनम की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
घटना स्थल पर खड़ा ट्रैक्टर
मृतक महिला के हैं दो लड़के सुरेंद्र ने बताया कि वे तीन भाई बहन थे। उसके बड़े भाई की कुछ साल पहले मौत हो गई थी और आज उसकी एकलौती बहन की भी मौत हो गई है। उसकी बहन के दो लड़के हैं। जो पढ़ाई कर रहे हैं। हादसे से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतका के भाई ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।
घायल व्यक्ति का चल रहा उपचार हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया इसके बाद शव को मोर्चरी हाउस करनाल भेज दिया गया। इसके साथ ही ट्रैक्टर-ट्राली व बाइक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। जांच अधिकारी प्रवीण ने बताया कि नेशनल हाईवे पर हादसे में एक महिला की मौत हो गई है और एक व्यक्ति घायल है। घायल को अस्पताल में भेज दिया है और दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। शिकायत के अनुसार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
[ad_2]
Source link