[ad_1]
सिरसा में डबवाली के डिंगमंडी गांव के साहिल सुथार का वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। गांव पहुंचने पर लोगों ने उनका स्वागत किया और बधाई दी। साहिल सुथार ने बताया कि उनके गांव की मिट्टी में सेना के लिए एक जज्बा है, जोकि लगातार युवाओं के ल
.
सुथार ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के निजी स्कूल में हुई। इसके बाद वह आगामी पढ़ाई के लिए भट्टू मंडी स्थित सतलज पब्लिक स्कूल में चले गए। 9वीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने वायुसेना में जाने का मन बना लिया था।
अभिभावकों व गुरुजनों को दिया सफलता का श्रेय
साहिल सुथार ने बताया कि उसने लक्ष्य तो निर्धारित कर लिया था, लेकिन मन में उथल-पुथल मची हुई थी कि क्या होगा। लेकिन पिता विनोद कुमार, माता सोमी देवी, दादा महावीर प्रसाद ने उसे लगातार प्रोत्साहित किया। लगातार उसे होकर प्रेरणा दी, जिसका परिणाम आज सभी के सामने है। साहिल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों व गुरुजनों को दिया है।
युवा मोबाइल व नशे से दूर रहकर करें मेहनत- साहिल
साहिल सुथार ने युवा पीढ़ी के लिए अपने संदेश में कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी मोबाइल व नशे की लत में पकड़कर लक्ष्य से भटक रही है। उसने कहा कि युवा अगर मोबाइल से हटकर व नशे को त्याग कर अपने लक्ष्य की ओर ध्यान दें, तो किसी भी लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता है।
[ad_2]
Source link