[ad_1]
अलीराजपुर जिले के बगतगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत गांजे के अवैध पौधे जब्त किए हैं। सोमवार को बखतगढ़ में मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम आमला के कतार फलिया में अवैध रूप से गांजे की खेती की जा रही है। जिस पर पुलिस अधीक्षक राजेश
.
पुलिस की टीम ने मुखबिर के बताए हुए स्थान पर सोमवार को दबिश दी। जहां पर आरोपी के कपास और तुवर के खेत में गांजे के पौधे पाए गए। पुलिस टीम ने खेत में से गांजे के 210 हरे पौधे, जिनका वजन 94.570 किग्रा और कीमत 6 लाख 61 हजार 990 रुपए जब्त किए।
पुलिस कार्रवाई की सूचना मिलते ही आरोपी घर से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस के द्वारा आरोपी नंदू अवासिया पिता इरछु निवासी ग्राम आमला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बखतगढ निरीक्षक आशा बामनिया, मजहर खान, नानराम पटेल, उंदलिया, महेश, दिनेश, अनिल, मनोज और रिवेल उपस्थित थे।
अवैध गांजे के पौधों के साथ पुलिस टीम।
[ad_2]
Source link