[ad_1]
नगर परिषद की ओर से स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली के अंतर्गत RRR की एक मुहिम चलाई जा रही है।
झालावाड़ नगर परिषद की ओर से स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली के अंतर्गत RRR (रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल) की एक मुहिम चलाई जा रही है। जिसमें नगर परिषद के एमआईएस इंजीनियर, सहयोगी संस्था ईगो लाइफ के सदस्य और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा घर-घर जाकर दीपावली क
.
स्वच्छ भारत मिशन टीम के इंजीनियर अनिल पुष्पद ने बताया कि नगर परिषद झालावाड़ और सहयोगी संस्था ईगो लाइफ के मार्गदर्शन में दीपावली के पर्व पर विशेष मुहिम RRR की सोमवार से ही शुरुवात की है, जो 3 नवंबर तक चलाई जाएगी।
अनुपयोगी वस्तुओं को एकत्रित कर रही टीम इस अभियान में घरों में दीपावली की साफ सफाई करने पर अनुपयोगी वस्तुओं को फेंकने की जगह नगर परिषद की टीम एकत्रित कर रही है। इसके बाद इन्हें उपयोग में लेने लायक बनाकर जरूरतमंदों को दिया जाएगा। अनिल ने बताया कि लोग घरों की सफाई के दौरान अनुपयोगी वस्तुओं को फेंक देते हैं या फिर उन्हें कबाड़ में बेच देते हैं। जिसका लाभ किसी को नहीं मिल पाता, लेकिन इस मुहिम से किसी जरूरतमंद की मदद हो सकेगी।
संजय कॉलोनी से की मुहिम की शुरुआत इंजीनियर अनिल पुष्पद ने बताया कि पूरी टीम ने सोमवार को संजय कॉलोनी से इसकी शुरुआत की। सबसे पहले यहां के लोगों को घर-घर जाकर चलाई जा रही मुहिम RRR सेंटर के बारे में बताया कि वह अनुपयोगी प्लास्टिक सामग्री, खिलौने, कपड़े, जूते और किताबें आदि मोटर गैराज स्थित आश्रय स्थल पर RRR सेंटर पर जमा कर सकते हैं, ताकि नगर परिषद उन्हें दोबारा उपयोग में लेने लायक बनाकर जरूरतमंद लोगों को दे सके। इस दौरान कॉलोनी के लोगों का भी अच्छा सहयोग मिला और मुहिम की तारीफ की। ऐसे में कॉलोनी के घरों में चल रही साफ सफाई में अनुपयोगी वस्तुओं को लोगों ने दे दिया। इस पर नगर परिषद के वाहन से सभी वस्तुओं को एकत्रित करके सेंटर पर जमा करवाया।
इंदौर की संस्था ईगो लाइफ कर रही कार्य अनिल ने बताया कि ईगो लाइफ इंदौर की एक संस्था है, जो झालावाड़ में स्वच्छ भारत मिशन का काम कर रही है। वहीं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के डॉक्यूमेंटेशन का काम भी इसी संस्था को मिला है। ऐसे में झालावाड़ की इस टीम में 5 सदस्य हैं, जो रोजाना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आने वाली सभी गतिविधियां करते हैं।
[ad_2]
Source link