[ad_1]
Unnao News: टायर फटने से लकड़ी लदा लोडर एक्सप्रेसवे पर पलट गया। सड़क किनारे बैठे घायलों को बस ने कुचल दिया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।
[ad_2]
Source link
[ad_1]
{“_id”:”671f25e520b4ee79f4005b08″,”slug”:”unnao-loader-driver-and-contractor-died-two-injured-after-collision-with-sleeper-bus-on-expressway-2024-10-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Unnao: एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस की टक्कर से लोडर चालक व ठेकेदार की मौत, दो लोग घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उन्नाव में सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला
एक्सप्रेसवे पर लकड़ी लादकर जा रहा लोडर बाईं ओर का पिछला टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में लोडर सवार चार घायलों को बाहर निकाला गया। तभी पीछे से आई स्लीपर बस ने दो लोगों को रौंद दिया। दो घायलों का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।
हसनगंज से लकड़ी लादकर कन्नौज मंडी जा रहा लोडर सोमवार सुबह 4:30 बजे आगरा एक्सप्रेसवे पर जोगीकोट गांव के सामने टायर फटने से पलट गया। घटना में लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र गोला कुआं निवासी चालक शाहरुख (26) पुत्र इलियास हसनगंज कोतवाली के फखरुद्दीन मऊ गांव निवासी लकड़ी ठेकेदार लालता प्रसाद (40) पुत्र रामऔतार रसूलपुर बकिया निवासी साथी कौशलेन्द्र (55) और हरौनी समसुद्दीनपुर, विनय (35) घायल हो गए। मौजूद लोगों ने लकड़ियों को किनारे करने के साथ ही घायलों को एक स्थान पर बिठाया, तभी बिहार से आगरा जा रही स्लीपर बस ने शाहरुख और लालता प्रसाद को रौंदने के साथ कौशलेंद्र और विनय को टक्कर मार दी। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है।
थानाध्यक्ष फूल सिंह ने बताया कि घटना में दो की मौत और दो लोग घायल हुए हैं उनका इलाज चल रहा है। बस में करीब 65 सवारियां थीं जोकि सुरक्षित हैं वह अपने-अपने गंतव्य को दूसरे वाहनों से रवाना हो गई हैं। क्षतिग्रस्त बस और लोडर को किनारे कराकर चालक को हिरासत में लिया गया है।
[ad_2]
Source link
© 2024 Gnews 24 Live- Sonebhadra | Website By- Cliker Studio