[ad_1]
मुंबई. करण जौहर की पिछली ‘जिगरा’ फ्लॉप हुई. आलिया भट्ट इसमें लीड रोल में थीं. आलिया ने भी इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था. फिल्म को मिले नेगेटिव रिस्पांस के बीच करण ने अपने धर्मा प्रोडक्शंस की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला को बेच दिए. कहा जा रहा है कि धर्मा प्रोडक्शन कि पिछली कुछ मेगा बजट फिल्में फ्लॉप रही हैं. उनके जो हिट भी हुईं, उन्हें न के बराबर प्रॉफिट हुआ. हालांकि, आधारिक तौर पर अदार और करण की तरह से कोई पुष्टि नहीं हुई.
इस बीच करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह कंपीटिशन के बारे में बात कर रहे हैं. करण ने हिस्सेदारी बेचने पर कमेंट या रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन इस अपडेट ने उनके फैंस का ध्यान खींचा है. करण ने पोस्ट में लिखा, “कंपीटिशन नीचे ही होता है. टॉप पर बैठे लोग सहयोग करते हैं.” यानी नीचे वाले लोग ही कंपीटिशन करते हैं. ऊपर के लोग तो साथ मिलकर काम करते हैं.
फैंस का मानना है कि यह पोस्ट अदार पूनावाला के धर्मा प्रोडक्शन की आधी हिस्सेदारी खरीदने का हिंट देती है. बता दें कि अदार पूनावाला ने बीते हफ्ते धर्मा प्रोडक्शंस का 50 प्रतिशत हिस्सा खरीदा है. अदार ने प्रोडक्शन कंपनी में निवेश किया है. करण ने हिस्सेदारी की खबर समाने आने के बाद कहा था कि अदार और वह एक करीबी दोस्त रहे हैं. दोनों मिलकर धर्मा प्रोडक्शंसन की विरासत को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे.
करण जौहर ने कहा था, ” धर्मा प्रोडक्शंस ने अपनी शुरुआत से ही दिल को छू लेने वाली कहानी बताई है, जो भारतीय संस्कृति के झलक को दिखाता है. मेरे पिता ऐसी फ़िल्में बनाने का सपना देखते थे जो एक स्थायी प्रभाव छोड़ें, और मैंने अपना करियर उस नजरिए को आगे बढ़ाने में समर्पित कर दिया.”
Tags: Adar Poonawalla, Karan johar
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 08:16 IST
[ad_2]
Source link