[ad_1]
48 घंटे में भारत के 10 प्लेन में बम की हॉक्स कॉल मिल चुकी है.सिंगापुर एयरफोर्स के 2 फाइटर जैट्स ने इस प्लेन को एस्कॉट किया.शिकागो जा रहे प्लेन को कनाडा डायवर्ट किया गया.
नई दिल्ली. पिछले 48 घंटों में कुल 10 भारतीय विमानों में बम की हॉक्स कॉल से दुनिया भर में हड़कंप मच गया. कोई विमान कनॉडा तो कोई सिंगापुर में उतारा. सिंगापुर में तो वहां एयरफोर्स का एक विमान बकायदा हवा में उड़ा. वो एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के जमीन पर उतरने तक उसे एस्कॉट करता रहा. इस दौरान पैसेंजर्स की सांसे भी अटकी रही. उन्हें खासी परेशानी का सामना भी करना पड़ा. कनाडा में भी एयरपोर्ट पर सुनसान जगह पर विमान को उतारा गया. जांच के दौरान सभी कॉल को महज अफवाह करार दे दिया गया.
सबसे पहले बात करते हैं सिंगापुर की. सिंगापुर एयर फोर्स ने मंगलवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को बम की धमकी के बाद आबादी वाले इलाकों से दूर ले जाने के लिए दो लड़ाकू विमानों को भेजा गया. इस विमान को सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया. तमिलनाडु के मदुरै से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाले IX 684 को संचालित करने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को बम की धमकी मिली थी. इस धमकी भरे मेल में कहा गया तो कि अब तुम सभी मरोगे. सिंगापुर के रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस को एक ईमेल मिला था कि सिंगापुर जाने वाली उड़ान AXB684 में बम है. उन्होंने एक्स पर कई पोस्ट में कहा, “हमारे दो RSAF F-15SG ने विमान को आबादी वाले इलाकों से दूर ले जाकर आखिरकार आज रात करीब 10:04 बजे सिंगापुर चांगी हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा.” बताया गया कि ग्राउंड बेस्ड एयर डिफेंस (जीबीएडी) सिस्टम और एक्सप्लोसिव ऑर्डनेंस डिस्पोजल (ईओडी) को भी सक्रिय कर दिया गया. विमान के जमीन पर उतरने के बाद उसे एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया था.
कनाडा में उतरा बोइंग-777
इसी तरह मंगलवार को शिकागो जाने वाला एयर इंडिया का विमान बोइंग-777 कनाडा के इकालुइट हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दिया गया. एक ऑनलाइन पोस्ट में विमान को बम से उड़ाने की धमकी के बाद यहां अफरातफरी मच गई. बताया गया कि फ्लाइट AI127 दिल्ली से शिकागो जा रही थी. बम की धमकी मिली, जिसके बाद एहतियात के तौर पर इसे कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया है. एयरलाइन ने कहा, “निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार विमान और यात्रियों की फिर से जांच की जा रही है. एयर इंडिया ने यात्रियों की सहायता के लिए एयरपोर्ट पर एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है, जब तक कि उनकी यात्रा फिर से शुरू नहीं हो जाती.” फ्लाइटरडार 24 के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट AI127 ने सुबह 3:00 बजे (IST) नई दिल्ली से शिकागो के लिए उड़ान भरी और इसे अमेरिकी समयानुसार सुबह 7:00 बजे) शिकागो में उतरना था. शाम 5:38 बजे (IST) फ्लाइट अभी भी कनाडा के एयरपोर्ट पर है. फ्लाइट को अभी उड़ान भरनी है.
इन विमानों में भी बम की अफवाह
बताया गया कि अन्य मामलों में दम्मम-लखनऊ इंडिगो उड़ान, अयोध्या-बेंगलुरु एयर इंडिया एक्सप्रेस, दरभंगा से मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान (एसजी116), बागडोगरा से बेंगलुरु जाने वाली अकासा एयर की उड़ान (क्यूपी 1373), एलायंस एयर की अमृतसर-देहरादून-दिल्ली उड़ान (9आई 650) और मदुरै से सिंगापुर जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान (आईएक्स 684) को भी बम की फर्जी धमकियां मिलीं. एक दिन पहले इंडिगो की दो और एयर इंडिया की एक उड़ान को भी फर्जी धमकियां मिलीं.
Tags: Canada News, Singapore News
FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 07:07 IST
[ad_2]
Source link