[ad_1]
- Hindi News
- Business
- Shaktikanta Das Awarded World’s Top |banker JioHotstar.com Domain Dispute
नई दिल्ली7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर पिछले हफ्ते के शेयर बाजार के परफॉर्मेंस से जुड़ी रही। मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 9 की वैल्यू बीते हफ्ते कंबाइंड रूप से 2.10 लाख करोड़ रुपए कम हुई है।
JioHotstar.com डोमेन को लेकर शुरू हुए विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। दिल्ली के एक गुमनाम ऐप डेवलपर ने इस डोमेन को दुबई में दो बच्चों को बेच दिया है।
वहीं, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI गवर्नर शक्तिकांत दास लगातार दूसरे साल दुनिया के टॉप सेंट्रल बैंकर चुने गए हैं।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
- आज ये कंपनियां दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी- सुजलॉन एनर्जी , पंजाब नेशनल बैंक , इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन , भारती एयरटेल और अडाणी पावर
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. शक्तिकांत दास लगातार दूसरे साल दुनिया के टॉप-बैंकर बने: RBI गवर्नर को ग्लोबल फाइनेंस ने दिया यह अवॉर्ड, उन्हें सेंट्रल बैंक रिपोर्ट कार्ड 2024 में A+ ग्रेड मिला
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI गवर्नर शक्तिकांत दास लगातार दूसरे साल दुनिया के टॉप सेंट्रल बैंकर चुने गए हैं। शक्तिकांत दास को सेंट्रल बैंक रिपोर्ट कार्ड 2024 में एक बार फिर A+ ग्रेड मिला है। RBI गवर्नर को यह अवॉर्ड अमेरिका के वाशिंगटन D.C. में ग्लोबल फाइनेंस ने दिया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. टॉप-10 में 9 कंपनियों का मार्केट-कैप ₹2.10 लाख करोड़ गिरा: हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस टॉप लूजर; HDFC अकेला गेनर, इसकी वैल्यू ₹46,891 करोड़ बढ़ी
मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 9 की वैल्यू बीते हफ्ते कंबाइंड रूप से 2.10 लाख करोड़ रुपए कम हुई है। इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप लूजर रही। हफ्ते भर के कारोबार के दौरान कंपनी का मार्केट कैप 44,196 करोड़ रुपए कम होकर 5.94 लाख करोड़ रुपए पर आ गया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान: एक्सपर्ट बोले- गिरावट में खरीदारी की रणनीति अपना सकते हैं; 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल
28 अक्टूबर से शुरू होने वाले दिवाली वीक में शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। कंपनियों के तिमाही नतीजे, जियोपॉलिटिकल टेंशन सहित ग्लोबल और डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा बाजार की चाल तय करेंगे। एक्सपर्ट के अनुसार इस हफ्ते बाजार में बाय ऑन डिप्स की रणनीति अपनानी चाहिए।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. दुबई के दो बच्चों ने खरीदा JioHotstar.com डोमेन: दिल्ली के ऐप डेवलपर ने रिलायंस से ₹1 करोड़ मांगे थे, कंपनी ने कहा था- लीगल एक्शन लेंगे
JioHotstar.com डोमेन को लेकर शुरू हुए विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। दिल्ली के एक गुमनाम ऐप डेवलपर ने इस डोमेन को दुबई में दो बच्चों को बेच दिया है। ऐप डेवलपर ने डोमेन 2023 में खरीदा था जब जियोसेनेमा-हॉटस्टार के मर्जर की बातचीत ही शुरू हुई थी। डेवलपर को लगा था कि मर्जर के बाद बनी कंपनी के लिए JioHotstar.com डोमेन सबसे अच्छा ऑप्शन होगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. अटल-टनल बनाने वाली एफकॉन्स इंफ्रा का ₹5,430 करोड़ का IPO: कंपनी के पास ₹19,000 करोड़ के नए प्रोजेक्ट्स, MD परमसिवन का इंटरव्यू
अटल टनल और चिनाब ब्रिज बनाने वाली कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का ₹5,430 करोड़ का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 25 अक्टूबर से ओपन हो गया है। यह IPO 29 अक्टूबर को क्लोज होगा और इसकी लिस्टिंग 4 नवंबर को होगी।
IPO की लिस्टिंग से पहले दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के MD परमसिवन श्रीनिवासन और कंपनी के कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी हेड हितेश कुमार सिंह ने कंपनी और IPO से जुड़ी कई बातें शेयर कीं।
6. EICMA-2024 मोटर शो 5 से 10 नवंबर तक होगा: इवेंट में हीरो एक्सपल्स, KTM 390 एडवेंचर और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 हो सकती है अनवील
EICMA-2024 मोटर शो इटली के मिलान में 5 नवंबर से 10 नवंबर तक चलेगा। इस मोटर शो में हीरो मोटोकॉर्प, रॉयल एनफील्ड और KTM जैसै भारत के कई टू-व्हीलर ब्रांड्स अपने लेटेस्ट क्रिएशन यानी गाड़ियों को रिवील करेंगे। भारत के अलावा दुनियाभर के कई टू-व्हीलर ब्रांड्स भी अपनी गाड़ियां इस इवेंट में पेश करेंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब अपने जरूरत की खबर भी पढ़ें…
इस दिवाली से निवेश की आदत डालें: छोटी-छोटी बचत बड़ी बन सकती है, यहां समझें इनवेस्टमेंट की शुरुआत कैसे करें
5 दिन के दीपोत्सव की शुरुआत धनतेरस से होती है। हमारी संस्कृति में यह समृद्धि और का सबसे बड़ा पर्व है। आदिकाल से लोग इस मौके पर सोना-चांदी, बर्तन, घर आदि की खरीदारी कर रहे हैं। इन्वेस्टमेंट के नजरिए से लर्निंग यह है कि हमें आय का थोड़ा हिस्सा निवेश करना चाहिए। स्टॉक मार्केट में दीपावली पर शुभ मुहूर्त पर नया निवेश शुरू करने की परंपरा है। यहां हम सवाल-जवाब के जरिए आसान तरीके से निवेश शुरू करने से लेकर रणनीति बनाने पर चर्चा करेंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
रविवार को बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
[ad_2]
Source link