[ad_1]
बहरोड़ में पुलिस ने अवैध पटाखा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। शहर के मैन बाजार स्थित पटाखा कारोबारी नवीन गोयल के गोदाम पर छापा मारते हुए पुलिस ने करीब डेढ़ लाख रुपए के पटाखे जब्त किए हैं।
.
थानाधिकारी महेश तिवाड़ी ने बताया- क्षेत्र में अवैध पटाखा बिक्री और स्टॉक के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस का कहना है कि बिना लाइसेंस और नियमों का उल्लंघन करने वाले पटाखा विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस के द्वारा कार्रवाई की भनक लगते ही पटाखा कारोबारियों में हड़कंप बना रहा।
दरअसल, बहरोड़ शहर की तंग गलियों में पटाखा कारोबार किया जाता है। अधिकांश पटाखा विक्रेताओं के पास लाइसेंस नहीं है। क्योंकि बहरोड़ इलाका एनसीआर में आता है और यहां पटाखा बेचने का लाइसेंस प्रशासन नहीं देता, लेकिन उसके बावजूद यहां करोड़ो रुपयों का पटाखा बेचा जाता है।
[ad_2]
Source link