[ad_1]
राजस्थान हाईकोर्ट ने रविवार को राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस का रिजल्ट घोषित कर दिया। उदयपुर से निविशा निमावत ने 163वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने 335 में से 152 अंक हासिल किए हैं। बेदला निवासी निविशा ने बताया कि उनके पिता सुरेश चन्द्र खटीक ने एलएलबी की
.
इसके बाद जयपुर से आॅनलाइन कोचिंग की। रोज 9 से 10 घंटे तक पढ़ाई की। निविशा ने बताया कि आरजेएस इंटरव्यू उनका अच्छा हुआ था, तभी विश्वास हो गया था कि उनका सलेक्शन हो जाएगा। ऐसे में जब रिजल्ट आया तो खुशी का ठिकाना ही नहीं था। रिश्तेदारों और परिचितों के बधाई के लिए लगातार कॉल आने लगे।
उदयपुर की बेटी जाहन्वी आहूजा ने आरजेएस एग्जाम में 104वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने 335 में से कुल 160.5 अंक हालिस किए हैं
पिता एडवोकेट, पिता ने ही जज के लिए प्रेरित किया उदयपुर की बेटी जाहन्वी आहूजा ने आरजेएस एग्जाम में 104वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने 335 में से कुल 160.5 अंक हालिस किए हैं। जाहन्वी ने बताया कि उनके पिता हरीश कुमार आहूजा उदयपुर कोर्ट में एडवोकेट हैं। उनकी सफलता के पीछे उनके पिता का श्रेय है। पिता के साथ जब वे कोर्ट जाती थीं। तब कोर्ट में जज को फैसला सुनाते देखती थीं। जज का रुतबा और उनके काम करने के तरीके से प्रभावित हुईं। तभी से मेहनत और लगन से पढ़ाई में जुट गई।
उन्होंने बताया कि उनके पिता के प्रोफेशन की वजह से उनमें जज बनने का सपना जागा। एलएलबी करते वक्त ही जज की तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि रियल लाइफ अब शुरू हुई है जिसमें जनता के लिए कानून के हिसाब से फैसला देना है।
[ad_2]
Source link