[ad_1]
मानसरोवर के अलंकारा रिसॉर्ट में आयोजित पैजेंट के फिनाले में टॉप छह मॉडल्स की घोषणा के बाद विनिंग क्राउन जीतने वाली मॉडल्स का नाम अनाउंस किया गया।
रविवार देर रात ब्यूटी पैजेंट एलीट मिस राजस्थान का ताज निशा चौहान के सिर पर सज गया। मानसरोवर के अलंकारा रिसॉर्ट में आयोजित पैजेंट के फिनाले में टॉप छह मॉडल्स की घोषणा के बाद विनिंग क्राउन जीतने वाली मॉडल्स का नाम अनाउंस किया गया। पैजेंट में एंजल सेन क
.
4 महीनों की कड़ी मेहनत के बाद फिनाले में प्रतिभागियों की कड़ी मेहनत देखने को मिली।
दिवाली की जगमगाहट के बीच शहर में राजस्थान के विभिन्न कोनों से आई मॉडल ने अपना बेस्ट परफॉर्म दिया। इस दौरान रैंप वॉक के साथ उनकी हाजिर जवाबी जज को प्रभावित कर गई। फाइनल के चीफ गेस्ट जगदीश चंद्र और स्पेशल गेस्ट समाजसेवी राजेश सैनी थे। कार्यक्रम में फैशन जगत से बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की।
एलीट मिस राजस्थान के फाउंडर डायरेक्टर गौरव गौड ने बताया कि फाइनल में 29 फाइनलिस्ट के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें से जजेज ने टॉप छह प्रतिभागियों को चुना गया।
रविवार देर रात ब्यूटी पैजेंट एलीट मिस राजस्थान का ताज निशा चौहान के सिर पर सज गया।
फाइनल ग्रैंड ओपनिंग के साथ शुरू हुआ इसके बाद कई राउंड आयोजित किए गए, जिसमें रैंप वॉक खास रहा। इस दौरान विभिन्न डिजाइनर के लेटेस्ट कलेक्शन पहन कर मॉडल ने वॉक करी और जज के सवालों के जवाब दिए। गौरव ने बताया कि काफी मुश्किल होता है किसी एक को सिलेक्ट करना, कई लड़कियां जो विनर की दावेदार होती हैं, और सभी को लगता है, जीत हमारी होगी, लेकिन जीतता कोई एक है। हम कोशिश करते है, उन सभी को बराबर मौका दिया जाए।
कार्यक्रम में जगदीश चन्द्र ने विनर मॉडल्स के सिर पर ताज सजाया।
कार्यक्रम में जयपुर ग्रीन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के समाजसेवी राजेश सैनी, शगुन ग्रुप के डायरेक्टर जेडी माहेश्वरी, अलंकार रिसोर्ट के डायरेक्टर मनोज मलानी, अनंता स्पा एंड रिसोर्ट के डायरेक्टर रवि सूर्या, गुरु कृपा से सुमित शर्मा गेस्ट के रूप मे मोजूद थे।
रैम्प पर वॉक के साथ मॉडल्स का डांस भी खास रहा।
वहीं शो के सीनियर मेंटोर आकांशा भल्ला, तनु चौधरी, पीहू चौधरी, शीना पाराशर, फिरदौस, मिताली, सृष्टि, ऋत्वि, उदयपुर से विप्रा, देव श्री, मुस्कान मूलचंदानी, अंजलि,योगिता,उदयपुर के शो डायरेक्टर अजय नायर आदि ने शो को जज किया।
मॉडल्स ने बॉलीवुड गानों पर डांस कर अपने टैलेंट को दर्शाया।
डिजाइनर कलेक्शन को मॉडल्स ने आकर्षक अंदाज में पेश किया।
कार्यक्रम में एलीट की सीनियर प्रतिभागियों ने भी वॉक किया।
मॉडल्स ने अलग-अलग डिजाइनर कलेक्शन को मंच पर प्रस्तुत किया। इस पैजेंट में राजस्थान के अलग-अलग जिलों से मॉडल्स शिरकत करने आई हैं।
मॉडल्स ने एथनिक कलेक्शन को बड़े ही आकर्षक अंदाज में पेश किया।
रैम्प पर सीनियर मेंटोर ने भी वॉक की।
[ad_2]
Source link