[ad_1]
पुलिस ने पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाया है।
भिवानी में पुलिस ने शहर में अवैध पटाखों की बिक्री करने वालों पर शिकंजा कस दिया है। औद्योगिक थाना पुलिस टीम ने आज शाम को ढ़ाणा रोड पर एक दुकान पर छापेमारी कर लाखों रुपए के अवैध पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके पर एक व्यक्ति को काबू कर लिया। पुलिस ने
.
भिवानी के औद्योगिक क्षेत्र थाना एएसआई अनिल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि शहर के ढ़ाणा रोड पर बनी दुकानों में काफी मात्रा मे अवैध पटाखे बेचने के लिये रखे हुए है। जिन्हें बेचने के लिए सप्लाई किया जाएगा। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर दुकान की तलाशी ली तो दुकान से काफी मात्रा में गत्ते की पेटियों में अवैध पटाखे बरामद किए गए।
पुलिस ने चकरी, फुलझड़ियां, तिल्ली बम, मुर्गा बम , छोटा मुर्गा , पोप-पोप छोटे बम, तिल्ली बम बरामद किए। पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान कोंट रोड गली नंबर 13 निवासी राजेश के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा अवैध पटाखों का एक कैंटर भरकर थाने लाया गया।
पुलिस ने इससे पहले भी ढाणा रोड़ पर ही छापेमारी कर पटाखों के एक गोदाम का भंडाफोड़ किया था। जहां से भारी मात्रा में लाखों रुपए के पटाखे पकड़े गए थे। जिला प्रशासन द्वारा प्रदूषण बढ़ने के कारण भी इस बार अधिक सख्ती बरती जा रही है। तोशाम में भी पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया।
[ad_2]
Source link